Stocks to Watch Today: Vodafone Idea, NBCC, NCC समेत फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स, दिखेगी हलचल!
साल के अंतिम कारोबारी दिन, यानी 31 दिसंबर को बाजार ने शानदार रैली की थी. नए साल के दिन बाजार की क्या चाल होगी इस पर निवेशकों की नजरें रहने वाली हैं. साथ ही साल के पहले दिन बाजार में कई स्टॉक्स में खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है.
Stocks to Watch Today: नए साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में कई स्टॉक्स चर्चा में रहने वाले हैं. बैंकिंग, टेलीकॉम, इंफ्रा, ऑटो और लॉजिस्टिक्स सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में ऑर्डर, मैनेजमेंट बदलाव और डील्स से जुड़ी अहम खबरें आई हैं. इन शेयरों में Vodafone Idea, Berger Paints India, NBCC, NCC, Adani Enterprises, Canara Bank जैसे स्टॉक्स शामिल हैं. आइए इन्हें एक-एक कर जानते हैं.
Canara Bank
केंद्र सरकार ने Hardeep Singh Ahluwalia को Canara Bank के Managing Director और Chief Executive Officer पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. यह जिम्मेदारी 1 जनवरी से तीन महीने के लिए दी गई है. मौजूदा MD और CEO K Satyanarayana Raju के 31 दिसंबर 2025 को रिटायर होने के बाद यह फैसला लिया गया. फिलहाल Hardeep Singh Ahluwalia बैंक में Executive Director के तौर पर काम कर रहे हैं.
Vodafone Idea
Vodafone Idea ने Vodafone Group के साथ संशोधित समझौता किया है. इसके तहत कंपनी को प्रमोटर Vodafone Group से करीब 5836 करोड़ रुपये मिलने हैं. इसमें से तय रकम के तौर पर 2307 करोड़ रुपये अगले 12 महीनों में जारी किए जाएंगे.
यह समझौता Vodafone India और Idea Cellular के मर्जर के समय बने Contingent Liability Adjustment Mechanism से जुड़ा है. CLAM की एक राशि Vodafone Group के कुछ शेयरधारकों द्वारा कंपनी के 328 करोड़ इक्विटी शेयर गिरवी रखकर सुरक्षित की गई है, जिनकी मौजूदा बाजार कीमत करीब 3529 करोड़ रुपये है.
NBCC India
NBCC को Canara Bank और Navodaya Vidyalaya Samiti से कुल 220 करोड़ रुपये से ज्यादा के तीन ऑर्डर मिले हैं. इसमें से 163 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर बेंगलुरु में Canara Bank के हेड ऑफिस एनेक्स भवन की प्लानिंग, डिजाइन और निर्माण से जुड़ा है.
NCC
NCC को दिसंबर 2025 में कुल 1237 करोड़ रुपये के चार नए ऑर्डर मिले हैं. इनमें से करीब 704 करोड़ रुपये बिल्डिंग डिवीजन से जुड़े हैं, जबकि करीब 532 करोड़ रुपये ट्रांसपोर्टेशन डिवीजन से संबंधित हैं.
Great Eastern Shipping Company
कंपनी ने करीब 51565 DWT क्षमता का एक सेकेंड हैंड मीडियम रेंज टैंकर खरीदने का करार किया है. यह जहाज 2013 में साउथ कोरिया में बना था और इसके FY26 की चौथी तिमाही में कंपनी के फ्लीट में शामिल होने की उम्मीद है.
Berger Paints India
Berger Paints के प्रमोटर UK Paints India ने रिस्ट्रक्चरिंग के तहत Jenson and Nicholson Asia से कंपनी में 14.48 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. इसके बाद प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 64.57 प्रतिशत हो गई है.
Hyundai Motor India
Hyundai Motor India के Managing Director और Director Unsoo Kim ने 31 दिसंबर से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी को शेयरधारकों से Tarun Garg को नया Managing Director और Chief Executive Officer नियुक्त करने की मंजूरी मिल गई है, जो 1 जनवरी 2026 से पद संभालेंगे.
Redington
Redington को CGST Gurugram Commissionerate से 148 करोड़ रुपये से ज्यादा का डिमांड नोटिस मिला है. यह मांग ब्याज और पेनल्टी सहित वित्त वर्ष 2019 से 2022 की अवधि से जुड़ी हुई है.
Blue Dart Express
Blue Dart की सब्सिडियरी Blue Dart Aviation को बड़ी राहत मिली है. GST और Central Excise विभाग ने पहले उठाई गई 420 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स डिमांड में से ज्यादातर हिस्से को खारिज कर दिया है. अब संशोधित डिमांड 64 लाख रुपये टैक्स, करीब 41 करोड़ रुपये ब्याज और 6 करोड़ रुपये पेनल्टी तक सीमित कर दी गई है, जिसे कंपनी ने विवाद से बचने के लिए चुका दिया है.
Adani Enterprises
Adani Enterprises की सब्सिडियरी Adani Defence Systems and Technologies और Horizon Aero Solutions ने Flight Simulation Technique Centre में 39 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. यह डील करीब 820 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर हुई है. FSTC एक DGCA और EASA अप्रूव्ड पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन है.
Ola Electric Mobility
कंपनी के Business Head Cell और Senior Management Personnel Vishal Chaturvedi ने निजी कारणों से 31 दिसंबर से इस्तीफा दे दिया है.
Indian Railway Finance Corporation
IRFC ने Maharashtra State Power Generation Company के साथ 5000 करोड़ रुपये का रुपया टर्म लोन एग्रीमेंट साइन किया है. इसमें से 3000 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं.
Take Solutions
Take Solutions के Whole Time Director और Chief Financial Officer Vedamirtham Venkatesan ने 31 दिसंबर से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
इसे भी पढ़ें- ₹5 से कम के स्टॉक में हलचल! 4 गुना सस्ता है PE, अब आया बड़ा अपडेट; DIIs ने खरीदे लाखों शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.