समझिए क्या होती है किसी शेयर की फेस वैल्यू, जिसे लेकर अक्सर धोखा खा जाते हैं नये निवेशक

समझिए क्या होती है किसी शेयर की फेस वैल्यू, जिसे नये निवेशको को समझना चाहिए.

किसी शेयर की फेस वैल्यू क्या होती है? Image Credit: freepik

शेयर बाजार में कई तरह के टर्म्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें नए निवेशक अक्सर नहीं समझ पाते हैं. यदि आप नए निवेशक हैं, तो ट्रेडिंग के दौरान शब्द जैसे फेस वैल्यू, स्टॉक स्प्लिट, डिविडेंड, और शेयर बायबैक अक्सर सुनने को मिलते होंगे. इन शब्दों का मतलब जानना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. आइए आज जानते हैं कि किसी शेयर का फेस वैल्यू क्या होती है.

फेस वैल्यू क्या होती है?

फेस वैल्यू वह मूल्य है जिसे कंपनी अपने शेयर की शुरुआती कीमत के रूप में तय करती है. इसे शेयर का अंकित मूल्य भी कहा जाता है. यह वैल्यू स्थिर रहती है और शेयर के बाजार में बिकने वाले मूल्य से अलग होती है. यह मूल्य आमतौर पर 1 रुपये से लेकर 10 रुपये तक हो सकता है.

उदाहरण:

मान लीजिए, एक कंपनी ने अपने आईपीओ के दौरान एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये तय की है. यह 10 रुपये हमेशा एक शेयर की फेस वैल्यू रहेगी, भले ही शेयर बाजार में इसका दाम बढ़े या घटे. इसके कीमत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

मार्केट प्राइस और फेस वैल्यू में अन्तर

कंपनी का शेयर बाजार में मार्केट प्राइस आमतौर पर फेस वैल्यू से ज्यादा होता है. फेस वैल्यू का मार्केट प्राइस से कोई सीधा संबंध नहीं होता.

फेस वैल्यू का निर्धारण कैसे होता है?

कंपनी अपनी इच्छा से, कंपनी के फाइनेंशियल और शेयर कैपिटल के आधार पर फेस वैल्यू तय करती है. SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के पास फेस वैल्यू को तय करने के लिए कोई विशेष नियम नहीं हैं.

साधारण शब्दों में, फेस वैल्यू कंपनी द्वारा शेयर के लिए तय की गई शुरुआती कीमत है, जो आमतौर पर स्थिर रहती है और इसका शेयर के वर्तमान बाजार मूल्य से कोई सीधा संबंध नहीं होता.

फेस वैल्यू का महत्व

डिविडेंड का राशि क्या होगी यह उस शेयर के फेस वैल्यू से तय होती है. आइए एक उदाहरण से इसे स्पष्ट करते है.
कोई फार्मा कंपनी है, जिसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. अगर कंपनी प्रति शेयर 10 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा करती है, तो इसका मतलब है कि कंपनी ने 100 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. अगर कंपनी ने प्रति शेयर 40 रुपये का लाभांश घोषित किया, तो यह कहा जाएगा कि कंपनी ने 400 फीसदी डिविडेंड दिया है, क्योंकि 40 रुपये का डिविडेंड फेस वैल्यू (10 रुपये) का 400 फीसदी होता है. इस तरह, फेस वैल्यू डिविडेंड की गणना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.