इस मल्टीबैगर स्टॉक में बंपर बिकवाली, कंपनी दे सकती है 125 फीसदी का डिविडेंड, रखें नजर!
बीते 5 साल में निवेशकों को बंपर रिटर्न देने वाले इस शेयर में 5 मई को बिकवाली देखी गई. कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूट गए. हालांकि कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड दे सकती है. अभी कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 35 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं.

Why CDSL Share Price down: 5 मई के कारोबारी दिन बाजार में तेजी रही, इससे इतर Central Depository Services Limited (CDSL) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. इस दौरान कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूट गए. यह गिरावट कंपनी के चौथी तिमाही के बाद आई हैं. हालांकि कंपनी ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है फिर भी शेयरों में गिरावट देखने को मिला.
5 फीसदी टूट गए CDSL के शेयर
- सुबह के 11 बजकर 08 मिनट पर CDSL के शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,273 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
- बीते एक महीने में शेयर 6 फीसदी से ज्यादा उछला है.
- पिछले एक साल में शेयर ने 22 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं बीते 5 साल में स्टॉक ने 1,069 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक साल की रेंज में शेयर ने 917.63 रुपये का लो और 1,989 रुपये का बनाया है.

कमजोर तिमाही नतीजे
- कंपनी ने वित्तीय रिपोर्ट में बताया कि मार्च 2025 तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट घटकर 100 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 129 करोड़ रुपये था. यानी साल-दर-साल (YoY) आधार पर इसमें 22 फीसदी की गिरावट आई है.
- तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर भी कंपनी के मुनाफे में 23 फीसदी की गिरावट देखी गई, क्योंकि दिसंबर 2024 तिमाही में यह 130 करोड़ रुपये था.
- इसके अलावा, टोटल इनकम भी घटकर 256 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 267 करोड़ थी रुपये थी.
डिविडेंड की घोषणा
कंपनी ने वित्तीय नतीजों के बाद निवेशकों को डिविडेंड दे सकती है. कंपनी ने बताया कि वह वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 12.50 रुपये यानि 125 फीसदी का फाइनल डिविडेंड देने जा रही है. यह प्रस्ताव कंपनी की AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा.
इसे भी पढ़ें- सिंगापुर सरकार ने इन 3 भारतीय कंपनियों में झोंके पैसे, 2 हाल ही में हुए लिस्ट; आपने भी किया है इनमें निवेश
निवेशक हुए निराश
हालांकि कंपनी ने डिविडेंड की घोषणा से निवेशकों को थोड़ी राहत देने की कोशिश की है, हालांकि मुनाफे में कमी और घटती आय से निवेशक निराश हुए जिससे शेयरों में बिकवाली करते नजर आए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: टैरिफ पर ट्रंप की नरमी से चहका बाजार, चौतरफा खरीदारी से 4 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

एक्सपर्ट ने बताया कहां तक जाएगा Trent का शेयर? शार्ट टर्म निवेशक इस लेवल पर बेच दे स्टॉक!

स्मॉल कैप स्टॉक्स में क्यों हैं निवेश का मौका? ये 5 मंत्र बताएंगे कौनसी बेहतरीन कंपनियां दे सकती है मुनाफा
