महावीर जयंती पर आज शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद? जानिए क्या कहता है स्टॉक मार्केट कैलेंडर

महावीर जयंती 2025 के मौके पर 10 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार (BSE और NSE) में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. इक्विटी, डेरिवेटिव और करंसी मार्केट बंद रहेंगे, जबकि कमोडिटी मार्केट केवल शाम के सत्र में खुलेगा. अप्रैल महीने में कुल तीन प्रमुख बाजार छुट्टियां हैं, जिनमें अगला छुट्टी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर होगा.

महावीर जयंती 2025 के मौके पर 10 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार (BSE और NSE) में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. Image Credit: PTI

Mahavir Jayanti 2025 Stock Market Holiday: आज 10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार (BSE और NSE) बंद रहेगा. BSE और NSE दोनों में आज किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग नहीं होगी. बाजार में इस सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है. बुधवार को आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद बाजार में हलचल रही, जिसमें रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई थी.

आज बंद रहेंगे ये सेगमेंट

आज महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार में कई सेगमेंट बंद रहेंगे. इसमें इक्विटी सेगमेंट (Equity Segment), इक्विटी डेरिवेटिव्स (Equity Derivatives), सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) और करंसी डेरिवेटिव्स (Currency Derivatives) शामिल हैं. इन सभी सेगमेंट्स में आज कोई ट्रेडिंग एक्टिविटी नहीं होगी. निवेशकों को अगली ट्रेडिंग तारीख यानी 11 अप्रैल का इंतजार करना होगा.

शाम में खुलेगा कमोडिटी मार्केट

महावीर जयंती के अवसर पर आज कमोडिटी मार्केट (MCX) का सुबह का सत्र (Morning Session) बंद रहेगा, जो आमतौर पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलता है. हालांकि, शाम का सत्र (Evening Session) सामान्य रूप से खुलेगा और इसमें ट्रेडिंग शाम 5:00 बजे से रात 11:30 या 11:55 बजे तक की जा सकेगी.

ये भी पढ़ें- कल्याण ज्वैलर्स से Titan तक, टैरिफ वॉर के बीच गोल्ड के किस स्टॉक पर लगाएं दांव? जानें- कहां मिलेगा मुनाफा

अप्रैल में कब- कब बंद रहेगा बाजार

अप्रैल 2025 में भारतीय शेयर बाजार में तीन दिन की छुट्टी रहेगा. पहला छुट्टी 10 अप्रैल को महावीर जयंती, दूसरा 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती और तीसरा 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर रहेगा. निवेशक साल 2025 के सभी शेयर बाजार छुट्टी की पूरी लिस्ट देखने के लिए BSE की आधिकारिक वेबसाइट bseindia.com पर जाकर ‘Trading Holidays’ सेक्शन में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- टैरिफ वॉर के बीच ये 3 स्टॉक करा सकते हैं बंपर कमाई, सिस्टमैटिक्स ने कहा 47% तक उछल सकता है ये शेयर