Q2 के रिजल्ट के बाद इस कंपनी के स्टॉक में जोरदार तेजी, तीन दिनों में 30% उछला शेयर; बना दिया नया ऑल टाइम हाई

Yatra Online Ltd. के शेयरों में पिछले तीन ट्रेडिंग सत्रों में जोरदार तेजी दर्ज की गई है. कंपनी के Q2 FY26 के शानदार नतीजों के बाद स्टॉक ने 30 फीसदी तक की छलांग लगाई और अपने IPO प्राइस 142 रुपये को पार करते हुए नया 52-Week High 196.30 रुपये छुआ. कंपनी का नेट प्रॉफिट 94.5 फीसदी बढ़कर 14.2 करोड़ रुपये हुआ, जबकि रेवेन्यू 48.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 350.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Yatra Online शेयर Image Credit: ai generated

Yatra Online share: ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म Yatra Online Ltd. के शेयरों में पिछले तीन ट्रेडिंग सत्रों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. कंपनी के सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के बेहतर नतीजों के बाद निवेशकों का भरोसा शेयर पर तेजी से बढ़ा है. बुधवार, 12 नवंबर को स्टॉक ने इंट्राडे में 20 फीसदी तक की छलांग लगाई और तीन सत्रों में कुल 30 फीसदी तक की उछाल दर्ज की. यह बढ़त कंपनी के IPO प्राइस 142 रुपये प्रति शेयर को पार करते हुए नए पोस्ट-लिस्टिंग हाई 196.30 रुपये तक पहुंचने में सफल रही.

शानदार वॉल्यूम और निवेशकों की दिलचस्पी

बुधवार को शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्यूम असाधारण रूप से मजबूत रहा. दोपहर 12:20 बजे तक 3 करोड़ शेयरों की खरीद-फरोख्त हो चुकी थी, जबकि पिछले 20 दिनों का औसत वॉल्यूम इसी समय के दौरान केवल 9 लाख शेयर था. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बढ़त न सिर्फ रिटेल निवेशकों बल्कि संस्थागत खरीदारों की बढ़ती दिलचस्पी को भी दर्शाती है. हालांकि, ऊंचे स्तरों पर कुछ प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली, जिसके बाद स्टॉक 185 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था.

Q2 में मुनाफे और रेवेन्यू में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Yatra Online Ltd. के सितंबर तिमाही के नतीजों ने निवेशकों को बड़ा सरप्राइज दिया. कंपनी का नेट प्रॉफिट 94.5 फीसदी बढ़कर 14.2 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 7.3 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 48.4 फीसदी बढ़कर 350.8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह 236.4 करोड़ रुपये था.

कंपनी का EBITDA भी दोगुना से अधिक बढ़कर 23.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल के 9 करोड़ रुपये की तुलना में काफी अधिक है. EBITDA मार्जिन 300 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी के साथ 6.8 फीसदी पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह 3.8 फीसदी था.

कैसा है शेयर का हाल

यह तेजी कोई एकबारगी उछाल नहीं है. Yatra Online के शेयरों ने जून तिमाही के नतीजों के समय भी इसी तरह की मजबूती दिखाई थी. विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी का फोकस ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग से लेकर कॉर्पोरेट ट्रैवल सॉल्यूशंस तक विस्तार करने पर है, जिससे इसका बिजनेस मॉडल लगातार मजबूत हो रहा है.

बुधवार के सत्र के अंत में इसका शेयर 11.88 फीसदी की बढ़त के साथ 184.84 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर 27.66 फीसदी, जबकि पिछले एक महीने में 15.25 फीसदी तक उछले हैं. आज के सत्र में यह शेयर नया 52-Week High बनाते हुए 196.30 रुपये तक पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें: Tata Steel Q2 Results: मुनाफा 272% उछला, EBITDA और सेल वॉल्यूम में तगड़ी ग्रोथ; फौलादी रिटर्न देगा शेयर?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें