5G हुई पुरानी बात, पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाएगी पूरी मूवी; 6G जल्द देने वाला है दस्तक
भारत में 6G सर्विस की शुरूआत को लेकर दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीटिंग की है. इसके बाद 6G नेटर्वकिंग सर्विस के जल्द शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत 6जी अलायंस में काम करने वाले सात वर्किंग ग्रुप के साथ मीटिंग की है. दूरसंचार मंत्री सिंधिया ने 26 सितंबर को सोशल मीडिया एप्लिकेशन एक्स पर पोस्ट करते हुए भारत में 6जी सर्विस के आगमन का इशारा किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “6जी, भारत का भविष्य है. 6जी भारत की संभावना है.”
सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा, “टेलीकॉम सुपरपावर बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, ‘भारत 6जी अलायंस’ के सात ‘वर्किंग ग्रुप’ के साथ मीटिंग करने पर मुझे खुशी है.”
उन्होंने आगे लिखा कि मीटिंग से मिली जानकारी से टेलीकॉम के क्षेत्र में और मजबूती आएगी साथ ही भारत संचार के एक नए युग में प्रवेश भी करेगा. इससे कनेक्टिविटी में वृद्धि आएगी और पूरे देश के विकास को बढ़ावा भी मिलेगा.
आपको बता दें कि मौजूदा समय में साउथ कोरिया के अलावा अमेरिका, चीन, जापान 6G सर्विस को शुरू की दिशा में काम कर रहे हैं. अमेरिका ने इस सर्विस के लिए नेक्स्ट जी अलायंस लॉन्च किया है. वहीं दूसरे देशों में 6G को लेकर रिसर्च कर रहे हैं. मालूम हो कि 6G सर्विस के शुरू होने के बाद इंटरनेट स्पीड काफी बढ़ जाएगी. साथ ही इसका कवरेज एरिया भी 10 किमी हो जाएगा. विशेषज्ञों का कहना है कि 6G की स्पीड 5G के मुकाबले 100 गुना तक ज्यादा होगी. फिल्म को भी कुछ सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकेगा.
Latest Stories

रिटायर्ड शिक्षक से 14 लाख की ठगी, NIA अधिकारी बनकर झांसे में लिया; ऐसे रखें खुद को सेफ

BSNL ने लॉन्च किया 1 रुपये में अनलिमिटेड प्लान, 1 महीने तक हर दिन मिलेगा 2GB डेटा; जानें क्या कुछ है खास

ओवरहीटिंग से छुटकारा! Oppo जल्द लॉन्च करेगा K13 Turbo सीरीज, मिलेगा इन-बिल्ट कूलिंग फैन; देखें डिटेल
