Al-Falah यूनिवर्सिटी से आए ऐसा कॉल तो हो जाएं सतर्क, आतंकी तंत्र के नाम पर हो रहा साइबर फ्रॉड

फरीदाबाद में साइबर ठगों ने नया हथकंडा अपनाते हुए खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट की धमकी देनी शुरू कर दी है. अल-फलाह यूनिवर्सिटी में हुए आतंकी खुलासे का हवाला देकर ये ठग लोगों से बैंक डिटेल्स और पैसे ऐंठ रहे हैं. पुलिस ने चेतावनी जारी कर ऐसी कॉल्स से सतर्क रहने की अपील की है.

Al-Falah University cyber fraud Image Credit: @AI/Money9live

Al-Falah University cyber fraud: अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कथित आतंकी तंत्र के खुलासे के बाद साइबर ठगों ने नया तरीका अपनाया है. ये ठग खुद को फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ऑफिस का अधिकारी बताकर लोगों को फोन कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि उनके नाम आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े हुए हैं. जांच के नाम पर “डिजिटल अरेस्ट” का डर दिखाकर ये ठग रुपये ऐंठ रहे हैं.

हिंदुस्तान की एक रिपोरेट के अनुसार, पुलिस को मिली शिकायतों के अनुसार ठग फोन पर कहते हैं कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पकड़े गए आतंकवादियों की जांच में कॉल प्राप्त करने वाले व्यक्ति का नाम आया है. इसके बाद वे व्यक्ति को तुरंत पुलिस कमिश्नर ऑफिस बुलाने की बात कहते हैं या फिर डिजिटल अरेस्ट (वीडियो कॉल पर घर में ही नजरबंद रखने) की धमकी देते हैं. डर के मारे कई लोग ठगों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बुधवार को स्पष्ट किया कि फरीदाबाद पुलिस कभी भी फोन पर व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल्स या पैसे मांगने का काम नहीं करती. डिजिटल अरेस्ट नाम की कोई प्रक्रिया कानून में अस्तित्व में नहीं है. यह पूरी तरह से ठगों का नया हथकंडा है.

यह भी पढ़ें: iPhone यूजरों के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत में शुरू हुआ AppleCare Plus कवरेज; जानिए क्या कुछ है खास

अगर ऐसा कॉल आए तो तुरंत करें?

अगर आपके या आपके किसी करीबी के फोन पर ऐसे कॉल आए तो घबराएं नहीं, शांत रहें और कॉल करने वाले से कोई भी व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी शेयर न करें. इसके लिए आप आधिकारिक नंबर पर वेरिफाई कर सकते हैं. अगर कॉल करने वाला फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ऑफिस से होने का दावा करे तो तुरंत इन आधिकारिक नंबरों पर संपर्क करें. ये नंबर है-

  1. 0129-2438000
  2. 0129-2438555
  3. 0129-2437444

इसके साथ ही साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें. संदिग्ध कॉल की शिकायत तुरंत दर्ज करवाएं. पुलिस की वेबसाइट/सोशल मीडिया चेक करें – फरीदाबाद पुलिस के आधिकारिक ट्विटर, फेसबुक या वेबसाइट पर जारी एडवाइजरी देखें. परिवार या दोस्तों से सलाह लें. कोई भी पैसा ट्रांसफर करने से पहले किसी विश्वसनीय व्यक्ति से बात करें.

साइबर ठगी से बचाव उपाय