iPhone यूजरों के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत में शुरू हुआ AppleCare Plus कवरेज; जानिए क्या कुछ है खास
Apple ने भारत में अपने AppleCare Plus प्रोग्राम का सबसे बड़ा विस्तार करते हुए पहली बार थेफ्ट एंड लॉस उपलब्ध कराया है. नया AppleCare Plus मॉडल iPhone उपयोगकर्ताओं को डिवाइस सुरक्षा, एक्सीडेंटल डैमेज रिपेयर, बैटरी रिप्लेसमेंट और प्रायोरिटी सपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ मंथली प्लान का विकल्प भी देता है. 799 रुपये से शुरू होने वाला यह नया प्लान अब डिवाइस खरीदने के 60 दिनों के भीतर लिया जा सकता है.
AppleCare Plus India: अगर आप iPhone में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है. Apple ने भारत में अपने AppleCare Plus प्रोग्राम का विस्तार कर दिया है. कंपनी ने पहली बार भारत में चोरी और लॉस प्रोटेक्शन उपलब्ध कराया है, जो अब तक केवल चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय मार्केट्स में मिलता था. इसके साथ ही Apple ने मंथली सब्सक्रिप्शन का विकल्प भी शुरू किया है, जिससे उपयोगकर्ताओं को पहले से ज्यादा फ्लेक्सिबल और किफायती योजना मिल सकेगी. नया AppleCare Plus मॉडल ग्राहकों को डिवाइस सुरक्षा, एक्सीडेंट डैमेज रिपेयर, बैटरी रिप्लेसमेंट और प्रायोरिटी सपोर्ट जैसी सुविधाओं को लंबे समय तक जारी रखने की सुविधा देता है.
भारत में पहली बार चोरी और लॉस कवर उपलब्ध
एप्पल ने बताया कि अब एप्पल केयर प्लस विद थेफ्ट एंड लॉस विकल्प भारत में सभी योग्य iPhone मॉडल्स पर लागू होगा. पहले AppleCare Plus केवल एक्सीडेंटल डैमेज की अनलिमिटेड रिपेयर की सुविधा देता था, लेकिन चोरी और लॉस कवर शामिल नहीं था. यह नया अपडेट भारत को ग्लोबल प्रोटेक्शन स्टैंडर्ड के करीब लाता है.
मंथली प्लान की शुरुआत
एप्पल ने मंथली पेमेंट मॉडल शुरू किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 799 रुपये रखी गई है. पहले केवल सलाना पेमेंट ही उपलब्ध था. थेफ्ट एंड लॉस प्लान भी 799 रुपये से शुरू होता है, जबकि इसकी कीमत डिवाइस कैटेगरी और मॉडल के हिसाब से बदलती रहेगी. iPhone 17 series की कीमत भारत में 82,900 रुपये से 2,29,900 रुपये तक है.
अब 60 दिनों में मिल सकेगा सब्सक्रिप्शन का मौका
कंपनी ने एक और बड़ा बदलाव किया है, अब AppleCare Plus प्लान डिवाइस खरीदने के 60 दिनों के अंदर लिया जा सकता है. पहले यह सुविधा केवल खरीद के समय उपलब्ध थी, जिससे कई ग्राहक मौका चूक जाते थे. AppleCare Plus सदस्यता में हर साल दो घटनाओं तक चोरी या लॉस कवर मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड एक्सीडेंटल डैमेज रिपेयर, जेन्युइन पार्ट्स, 24×7 प्रायोरिटी सपोर्ट और बैटरी रिप्लेसमेंट जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं.
सेटिंग्स ऐप से सीधे खरीद सकेंगे प्लान
Apple ने कहा कि ग्राहक अपने iPhone, iPad aur Mac के सेटिंग्स ऐप से सीधे AppleCare Plus प्लान देख, चुन और खरीद सकते हैं. सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट होते ही कवरेज तुरंत शुरू हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Jio का बड़ा ऐलान, 5G यूजर्स को 18 महीने तक फ्री मिलेगा Gemini 3 Pro प्लान, जानें कैसे करें एक्टिवेट