Amazon ने बनाया खास चश्मा, बिल्डिंग के भीतर भी बताएगा सही पता; खतरनाक कुत्तों की भी देगा जानकारी
अमेजन एक नया स्मार्ट चश्मा विकसित कर रही है जो डिलीवरी ड्राइवरों का मार्गदर्शन करेगा और डिलीवरी के दौरान समय बचाने में भी मदद करेगा. यह डिवाइस डिलीवरी सिस्टम को आसान बनाएगा...
अमेजन का नया इंवेंशन टेक्नॉलॉजी के दुनिया में चर्चा का विषय बन हुआ है. कंपनी अपने डिलीवरी एजेंट के लिए एक ऐसा चश्मा बना रही है जिससे उन्हें किसी भी लोकेशन का रास्ता ढूंढना आसान हो जाएगा. इतना ही नहीं चश्मे की खास बात यह है कि यह बिल्डिंग या सोसाइटी के अंदर भी एजेंट्स को पार्सल पहुंचाने के नियत से कई जानकारी देता रहेगा.
अमेजन के अनुसार, यह चश्मा ड्राइवरों के हाथों से GPS डिवाइस का बोझ हटाएगा, जिससे वे ज्यादा पैकेज कैरी कर सकेंगे साथ ही सभी जानकारी आखों के सामने होने से डिलीवरी में कुछ वक्त की बचत होगी. इंटरनली इस चश्मे को ‘अमेलिया’ नाम दिया गया है.
चश्मे में क्या है खास?
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, नए चश्मे की मदद से ड्राइवर को बाएं-दाएं जाने के निर्देश मिलेंगे. इससे रास्ते में मिलने वाले अवरोध, जैसे गेट या पालतू जानवरों से बचा जा सकेगा. यानी ये चश्मा आपको इस बात की भी जानकारी देगा कि इस बिल्डिंग में कोई पालतू कुत्ता या जानवर है या नहीं. साथ ही यह सुझाव भी देगा कि आपको लिफ्ट से जाना चाहिए या सीढि़यों का इस्तेमाल करना चाहिए.
अमेजन के इस स्मार्ट चश्मे में एक छोटा सा डिस्प्ले और कैमरा होगा, जिससे ड्राइवर डिलीवर किए गए पैकेज की फोटो ले सकते हैं और ग्राहकों को प्रूफ दे सकते हैं. यह स्मार्ट चश्मा अमेजन की इको फ्रेम्स से जुड़ा हुआ होगा, जो पहले से ही यूजर्स को ऑडियो सुनने और अलेक्सा वॉयस कमांड्स का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है.
तकनीकी चुनौतियां और ड्राइवरों की सहमति
हालांकि, इस तकनीक के सामने कई चुनौतियां हैं. चश्मे की बैटरी को 8 घंटे तक चलाना और उसे हल्का बनाना बड़ी चुनौती है. इसके अलावा, ड्राइवरों को इस तकनीक का उपयोग करने के लिए सहमत करना भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि कुछ ड्राइवर पहले से ही चश्मा पहनते हैं और अतिरिक्त डिवाइस का इस्तेमाल असुविधाजनक हो सकता है.
अमेजन का उद्देश्य अपने डिलीवरी नेटवर्क को और अधिक कुशल बनाना है, जिससे उसे UPS और FedEx जैसे बाहरी कूरियर सेवाओं पर कम निर्भर रहना पड़े. अमेजन इन चश्मो को अपनी कंज्यूमर डिवाइस ‘इको फ्रेम्स’ के अगले संस्करण में भी जोड़ने की योजना बना रहा है, जो 2026 तक उपलब्ध हो सकता है.
Latest Stories
AI बन रहा साइबर ठगों का नया हथियार, जानें कैसे चोर लगा रहे लोगों को चूना, क्या है बचाव के तरीके और कैसे रहें सेफ
iOS 26.2 अपडेट हुआ जारी, iPhone को मिले नए फीचर्स, Apple Music और सेफ्टी अलर्ट्स में बड़े बदलाव
ऑनलाइन दोस्ती कर बच्चों को निशाना बना रहे साइबर ठग, फोटो-वीडियो से करते हैं ब्लैकमेल, ऐसे रहें सेफ
