Apple लॉन्च करेगा iPad जैसा नया स्मार्ट होम डिवाइस, दमदार फीचर्स आपको कर देंगे हैरान
Apple जल्द ही एक नया डिवाइस लॉन्च करने वाला है जो आपकी होम ऑटोमेशन की दुनिया बदल सकता है. इस डिवाइस से आपका होम कंट्रोल बेहद आसान और ट्रेडिशनल बन जाएगा.
Apple अपनी स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी 2025 में एक नया स्मार्ट होम डिस्प्ले लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो होम ऑटोमेशन को और बेहतर बनाएगा.
इकोनॉमिक टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, Apple का यह नया डिवाइस एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम homeOS पर काम करेगा जो Apple TV को चलाने वाले tvOS पर आधारित होगा. इस डिस्प्ले के जरिए यूजर्स कैलेंडर, नोट्स और होम जैसी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा, इसमें एक नई सुविधा “Apple Intelligence” भी होने की संभावना है. यह सुविधा अभी तक होमपॉड में नहीं है.
डिजाइन और फीचर्स में बदलाव
इस नए स्मार्ट डिस्प्ले का डिजाइन भी बहुत खास होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, डिवाइस के बैक में स्ट्रांग मैग्नेट इनबिल्ट रहेगा जिससे आप डिवाइस को कहीं भी घर में आसानी से फिट कर सकते हैं. इसके अलावा “HomeAccessory” नाम का एक फीचर की सुविधा भी इसमें मुहैया कि जा सकती है. इस फीचर की मदद से यूजर्स दूर से ही हैंड मूवमेंट के जरिए डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं.
Apple का यह डिवाइस बाकी डिवाइस के मुकाबले ज्यादा प्रैक्टिकल होगा. इससे पहले Apple ने एक ऐसा आइडिया पेश किया था जिसमें होमपॉड के साथ स्क्रीन लगी हो या फिर एक ऐसा डिस्प्ले जो वीडियो कॉल्स के दौरान घूम सके लेकिन यह नया डिस्प्ले उन जटिल डिजाइनों की तुलना में काफी आसान और उपयोगी होगा.
टेक्नोलॉजी प्रेमियों में उत्साह
जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है टेक्नोलॉजी प्रेमियों के बीच इस नए डिवाइस को लेकर उत्साह बढ़ रहा है. MacRumours की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Apple के नए डिवाइस और homeOS से जुड़े कुछ कोड रेफरेंस भी मिले हैं जिससे इसके फीचर्स को लेकर और भी ज्यादा दिलचस्पी बढ़ गई है.
Apple का यह नया स्मार्ट होम डिस्प्ले होम ऑटोमेशन को एक नया आयाम देने का वादा कर रहा है. टेक्नोलॉजी की दुनिया की नजरें इस पर टिकी हैं और यह डिवाइस स्मार्ट होम कंट्रोल को और भी ज्यादा सहज और आसान बना सकता है.