Apple Watch से हो सकता है कैंसर का खतरा! कंपनी के खिलाफ अमेरिका में दर्ज हुआ केस

Apple के खिलाफ अमेरिका के कैलिफॉर्निया में केस दर्ज हुआ है कि कंपनी के प्रोडक्ट में ऐसे कैमिकल्स पाए गए हैं जो कैंसर का कारण बन सकते हैं. इस मुकदमे में एप्पल पर क्या-क्या आरोप लगाए गए, एप्पल के किस प्रोडक्ट को घेरा है?

Apple के खिलाफ क्या आरोप लगाए हैं, किस प्रोडक्ट को लेकर हैं आरोप Image Credit: PTI

Is it safe to wear an Apple Watch: iPhone बनाने वाली कंपनी Apple अब इसलिए चर्चा में आई है क्योंकि इस पर एक बड़ा और गंभीर आरोप लग है. इसके बाद कंपनी पर अमेरिका में मुकदमा तक दर्ज हो चुका है. आरोप में दावा किया जा रहा है कि एप्पल कंपनी अपने ग्राहकों की हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकती है. आरोप है कि एप्पल की वॉच ने अपने यूजर्स को ऐसे खतरनाक केमिकल्स के संपर्क में लाया है, जो गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं, जैसे कि कैंसर.

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मुकदमे में कहा गया है कि Apple के “Ocean,” “Nike Sport,” और “Sport” वॉच बैंड्स में PFAS (Perfluoroalkyl और Polyfluoroalkyl substances) नाम के जहरीले केमिकल्स पाए गए हैं. इन्हें “फॉरएवर केमिकल्स” भी कहा जाता है, क्योंकि ये केमिकल्स पर्यावरण और इंसानों के शरीर में लंबे समय तक बने रहते हैं. इसलिए आरोप है कि एप्पल के इन बैंड्स को इस्तेमाल करने वालों को कैंसर का खतरा हो सकता है.

क्या हैं PFAS केमिकल्स के खतरे  

PFAS केमिकल्स का संबंध कई स्वास्थ्य समस्याओं से है, जिनमें जन्म दोष, प्रोस्टेट, किडनी और टेस्टिकुलर कैंसर, और फर्टिलिटी प्रॉब्लम्स (प्रजनन समस्याएं) शामिल हैं. मुकदमे में बताया गया है कि अलग-अलग कंपनियों के 22 वॉच बैंड्स पर एक स्टडी की गई, जिसमें पाया गया कि 15 बैंड्स में ये खतरनाक केमिकल्स मौजूद थे.  

क्या है Apple का दावा

एप्पल ने हमेशा यह दावा किया है कि उसके वॉच बैंड्स फ्लोरोइलास्टोमर नाम के सिंथेटिक रबर से बने होते हैं. यह फ्लोरीन से बनी होती है लेकिन कथित तौर पर इसमें हानिकारक PFAS केमिकल्स नहीं होते. एप्पल का कहना है कि फ्लोरोइलास्टोमर सुरक्षित है और स्वास्थ्य मानकों को पूरा करने के लिए इसका पूरी तरह से परीक्षण किया गया है.  

हालांकि, मुकदमे में इन दावों को चुनौती दी गई है. इसमें कहा गया है कि एप्पल ने यह तथ्य छुपाया है कि उसके फ्लोरोइलास्टोमर बैंड्स में PFAS और अन्य हानिकारक सामग्री मौजूद है, जो स्वास्थ्य संबंधी खतरों को बढ़ा सकते हैं.  

हेल्थ-ट्रैकिंग डिवाइस से हेल्थ को खतरा  

एप्पल वॉच बैंड्स को हेल्थ-ट्रैकिंग एक्सेसरी कहा जाता है, जो यूजर्स का हार्ट रेट, स्टेप्स और स्लीप पैटर्न को ट्रैक करती हैं. लेकिन मुकदमे में यह सामने आया है कि जो प्रोडक्ट स्वास्थ्य सुधार के लिए डिजाइन किया गया है, वह खुद हानिकारक सामग्री के जरिए यूजर्स के स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकता है.