WhatsApp पर आ रहें मीम्स से हो जाएं सावधान, खाली हो जाएगा ‘बैंक अकाउंट’; ऐसे करें पहचान

आजकल व्हाट्सएप पर मजेदार मीम्स, ऑफर्स या इमेज भेजकर स्कैम करने का नया तरीका सामने आया है. कोई अनजान नंबर आपको एक इमेज भेजता है. ये इमेज दिखने में सामान्य लगती है. इसमें मजेदार मीम, 5000 रुपये जीतें जैसा ऑफर या कोई आकर्षक मैसेज होते हैं. लेकिन इसमें छिपा खतरा होता है.

साइबर अपराध Image Credit: @Money9live

Cyber Crime: देश और दुनिया में बढ़ते टेक्नोलॉजी से साइबर क्राइम खतरा बढ़ गया है. ठग नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. कई बार सावधानी बरतने के बाद भी आप ठगी के शिकार हो सकते हैं. इसी कड़ी में आजकल व्हाट्सएप पर मजेदार मीम्स, ऑफर्स या इमेज भेजकर स्कैम करने का नया तरीका सामने आया है. कोई अनजान नंबर आपको एक इमेज भेजता है. ये इमेज दिखने में सामान्य लगती है. इसमें मजेदार मीम, 5000 रुपये जीतें जैसा ऑफर या कोई आकर्षक मैसेज होते हैं. लेकिन इसमें छिपा खतरा होता है. अगर आप इसे डाउनलोड करते हैं, तो इमेज में छिपा वायरस या स्पायवेयर आपके फोन में चुपके से इंस्टॉल हो जाता है.

इन इमेज को न करें डाउनलोड

ये वायरस आपकी तस्वीरें, मैसेज, कॉन्टैक्ट्स और बैंकिंग ऐप्स तक पहुंच सकता है. कुछ इमेज में QR कोड होता है. यह आपको फर्जी वेबसाइट पर ले जाता है. वहां से वायरस या रैनसमवेयर डाउनलोड हो सकता है. यह आपके फोन का सारा डेटा चुरा सकता है. ये वायरस आपके फोन के वर्चुअल कीबोर्ड पर टाइप किए गए पासवर्ड, जैसे बैंक पिन या सोशल मीडिया लॉगिन भी देख सकता है. इस तरह हैकर्स आपके बैंक अकाउंट, सोशल मीडिया और निजी जानकारी चुरा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Groww ला रही है IPO! गुपचुप तरीके से फाइल किया DRHP; 1 अरब डॉलर तक जुटाने का है प्‍लान

इमेज फॉरवर्ड करने से बचें

ये स्कैम इसलिए खतरनाक है क्योंकि आप अनजाने में इसे फैलाने में मदद करते हैं. मान लीजिए, आपको दोस्त से मजेदार इमेज मिली और आप उसे फैमिली ग्रुप में फॉरवर्ड कर देते हैं. फिर आपके परिवार वाले उसे अपने दोस्तों को भेजते हैं. इस तरह वायरस फैलता जाता है. इसे स्टेगनोग्राफी कहते हैं. इसमें इमेज में खतरनाक कोड छिपाया जाता है.

ऐसे करें बचाव

इसे भी पढ़ें- इन लोगों को नहीं मिलेगा 12 लाख तक की इनकम पर जीरो टैक्स का फायदा, जानें क्यों है ऐसा