अनचाही कॉल्स पर ऐसे लगाएं लगाम, आपके फोन में ही है ये सेटिंग
आपका Android स्मार्टफोन, स्पैम कॉल को ब्लॉक करने और अनदेखा करने में आपकी मदद करने के लिए बिल्ट-इन सुविधाएँ रखता है बस आपको कुछ सेटिंग ऑन करना होता है.

स्पैम कॉल की परेशानी से आजकल सभी जूझ रहे है. साइबर क्राइम और ठगी की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसका बड़ा कारण ये स्पैम कॉल हैं. इनमें लोन लेने के लिए, क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए और लॉटरी लगाने वाली कॉल शामिल है. ये स्पैम कॉल लगातार आते हैं और आम लोगों के जीवन में बाधा उत्पन्न करते रहते हैं. इन कारणों से लोग अनजान नंबर से कॉल उठाने से घबराते हैं. स्पैमर कॉल करके आपसे अनचाहे डिटेल लेने की कोशिश करते हैं. जिसके जरिये आपको ठगने की प्रयास करते हैं. इन कॉल के दौरान आपके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी आपको मुश्किल में डाल सकती है. स्पैम कॉल से निपटने का सबसे आसान तरीका है कि आप उन कॉल से न जुड़ें. आपका Android स्मार्टफोन, स्पैम कॉल को ब्लॉक करने और अनदेखा करने में आपकी मदद करने के लिए बिल्ट-इन सुविधाएँ रखता है बस आपको कुछ सेटिंग ऑन करना होता है.
स्पैमर्स को ऐसे मिलता है आपका फ़ोन नंबर
क्या आपने कभी सोचा है कि जिन बैंकों से आपने कभी संपर्क नहीं किया, उनकी तरफ से क्रेडिट कार्ड, लोन और निवेश आदि के लिए आपको इतने सारे फोन कॉल या मैसेज क्यों आते हैं? या फिर आपको ‘अपना केवाईसी अपडेट करें’ इतने सारे अजनबियों को आपका नाम और नंबर कैसे आखिर कैसे पता होता है. दरसल वे आपका नंबर उन तमाम अप्लिकेशन्स से भी प्राप्त करते हैं, जिनके पास आपकी डिटेल होती है. जिससे वह आसानी से आपका डाटा प्राप्त करते हैं, इसमें कुछ कॉलर आइडी दिखाने वाले भी अप्लिकेशन होते हैं.
ऐसे करें स्पैम कॉल को ब्लॉक
इसके लिए आपको अपने अन्ड्राएड फोन के गूगल डायलर पर जाएं. उसके बाद आपके टॉप राइट पर 3 डॉट दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें यहां आपको सेटिंग पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें से आपको सेटिंग सेलेक्ट करें. इसके बाद आपको Caller ID और Spam का ऑप्शन दिखाई देगा, फिर उसपे क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन होंगे. अब आपको See caller and Spam ID और Filter Spam calls का विकल्प आएगा, फिर आपको यहां से दोनो ही ऑप्शन को एक्टिव कर लेना है.
Latest Stories

Moto G86 Power 5G भारत में लॉन्च, बजट में मिला पावरहाउस परफॉर्मेंस; जानें कब मिलेगा खरीदने का मौका

बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर ठगी, APK से चल रहा है खेल, कोई मैसेज आए तो पहले ये करें चेक

Microsoft का खुलासा, इंसानों की जगह ले रहा AI, 40 करियर ऑप्शन होंगे खत्म, जानें आपकी जॉब कितनी सेफ?
