वर्क‑फ्रॉम‑होम जॉब के पीछे छुपा है म्यूल अकाउंट फ्रॉड!सरकार ने किया अलर्ट, जानें कैसे होता है स्कैम
साइबर अपराधियों ने वर्क‑फ्रॉम‑होम और म्यूल अकाउंट धोखाधड़ी का नया तरीका विकसित किया है. सबसे पहले वे वर्क‑फ्रॉम‑होम बहाने से आपको किसी ग्रुप में जोड़ते हैं, फिर आपके बैंक खाते का उपयोग अवैध ट्रांजैक्शन के लिए करते हैं. कई बार आपको इसकी जानकारी होती है, लेकिन अक्सर आप इससे अनजान रहते हो, जिससे आपका खाता जोखिम में पड़ जाता है.

Cyber Fraud on the name of Job: साइबर अपराधियों ने वर्क फ्रॉम होम और म्यूल अकाउंट के जरिए फ्रॉड का एक नया तरीका निकाला है. पहले आपको वर्क फ्रॉम होम के बहाने किसी ग्रुप में शामिल किया जाता है और फिर आपके बैंक खाते का इस्तेमाल अवैध ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है. कई बार आपको इसकी जानकारी होती है और कई बार यह आपकी जानकारी के बिना ही हो जाता है.
जॉब के नाम पर होता है अवैध ट्रांजैक्शन
मनी मतलब पैसा, म्यूल मतलब खच्चर. जैसे यह जानवर अपने पीठ पर सामान लाद कर एक जगह से दूसरी जगह जाता है, ठीक इसी तरीके से साइबर फ्रॉड की दुनिया में आपका इस्तेमाल किया जाता है. ये इस्तेमाल अवैध ट्रांजैक्शन के लिए होता है. उस ट्रांजैक्शन के लिए आप बस एक जरिया होते हो. इस स्कैम में होता यह है कि साइबर स्कैमर्स आपको WhatsApp, ईमेल या फिर फोन पर टेक्स्ट मैसेज के जरिए ऑनलाइन जॉब के नाम पर आपको पैसा कमाने का लालच देते हैं. अगर आप इनके जाल में फंस जाते हैं तो ये स्कैमर्स आपके बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करके इलीगल ट्रांजैक्शन करते हैं.
कैसे होता है स्कैम?
गृह मंत्रालय की वेबसाइट cyberdost के अनुसार स्कैमर्स आपके बैंक अकाउंट में पैसे जमा कराते हैं और आपको फिर इंस्ट्रक्शन देते हैं कि किसी अन्य व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें. कई बार यह भी होता है कि आपके बैंक अकाउंट में पैसे डाले जाते हैं और कहा जाता है कि कैश निकाल कर एक अनजान आदमी, जिसके बारे में आपको बताया जाता है, को दे आएं. ये ट्रांजैक्शन इलीगल होते हैं. इसके बदले में आपको बहुत ही कम पैसा दिया जाता है और यही आपकी नौकरी होता है.
यह भी पढ़ें: ‘घर बैठे लाखों कमाएं, मिलेंगे हाथों-हाथ पैसे’, इन लुभावने मैसेज में छुपा है फ्रॉड; चुकानी पड़ती है भारी कीमत
ध्यान रहे कि अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह के इलीगल पैसे अगर अपने अकाउंट में एक्सेप्ट करता है या फिर अपने अकाउंट से दूसरे लोगों के अकाउंट में ट्रांसफर करता है तो उनके खिलाफ तो केस दर्ज होता ही साथ ही पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई करती है जिनका अकाउंट धोखे से इस्तेमाल करके ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. केस दर्ज के साथ-साथ आपका बैंक अकाउंट भी फ्रीज किया जा सकता है. इसलिए अगर नौकरी देने या पैसा कमाने के नाम पर आपको कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन ऑफर का लालच देता है, तो उसे सोच समझ कर स्वीकार करें.
1930 और cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें
अगर आप या आपके आसपास कोई भी इस तरह के फ्रॉड का शिकार हो चुका है तो तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें या फिर भारत सरकार की वेबसाइट cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें. इससे ना सिर्फ आप खुद को बल्कि अपने साथ लाखों लोगों को ठगी से बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: SEBI के नाम पर हो रही ठगी, Facebook पर लोगों को बनाया जा रहा निशाना, जानें कैसे बचें
Latest Stories

फोल्डेबल सेगमेंट में तहलका मचाने आ रहा है Vivo X Fold 5, 14 जुलाई को होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung S24 Ultra पर ₹55,000 की छूट, ये हैं ऑफर की आखिरी तारीख, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

iPhone 16 बनाम Nothing Phone (3): 80000 वाले सेगमेंट में कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट?
