महिलाओं को निशाना बना रहे हैं साइबर ठग, जानिए बचाव के तरीके, सरकार ने जारी की चेतावनी

सोशल मीडिया पर महिलाएं नए किस्म की साइबर ठगी का शिकार हो रही हैं. अपराधी उनकी सामान्य तस्वीरें चुराकर एडिट या एआई टूल्स से अश्लील बना देते हैं. फिर इन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल और पैसे की उगाही करते हैं. यह खतरा तेजी से बढ़ रहा है. जागरूकता और सतर्कता ही इस डिजिटल खतरे से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है.

Cyber Fraud By Fake Profile Image Credit: Canva/ Money9

Cyber Fraud By Fake Profile: देशभर में साइबर अपराधी अब महिलाओं को निशाना बनाने का नया तरीका अपना रहे हैं. सोशल मीडिया पर महिलाओं की नकली या एडिट की गई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो डालकर ठगी करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अपराधी न सिर्फ महिलाओं की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि उनसे या उनके परिवार से पैसों की उगाही भी कर रहे हैं.

क्या है यह ठगी?

साइबर चोर सोशल मीडिया या इंटरनेट पर महिलाओं की असली फोटो डाउनलोड करते हैं. फिर फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर या एआई टूल की मदद से उन तस्वीरों को अश्लील या आपत्तिजनक रूप में बदल देते हैं. इसके बाद वे या तो इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देते हैं या महिलाओं से पैसे वसूलने की कोशिश करते हैं. कई मामलों में वे नकली प्रोफाइल बनाकर दूसरों को भी ठगते हैं.

यह भी पढ़ें: काम कम ज्यादा पैसा वाले विज्ञापन से रहें सतर्क, वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी, सरकार ने जारी की चेतावनी

ठगी कैसे होती है?

इस तरह की ठगी में अपराधी सबसे पहले महिलाओं के सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी तस्वीरें चोरी करते हैं और फिर एडिट करके उन्हें आपत्तिजनक बना देते हैं. कई बार वे इन तस्वीरों या वीडियो के जरिये महिलाओं को ब्लैकमेल करते हैं और सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी देकर पैसों की मांग करते हैं. कुछ मामलों में वे फर्जी प्रोफाइल बनाकर दूसरों को भ्रमित करते हैं और महिलाओं की पहचान का दुरुपयोग करते हैं. कई बार वीडियो कॉल के बहाने रिकॉर्डिंग बनाकर भी ठगी की जाती है, जिसे बाद में ब्लैकमेलिंग के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.

इससे कैसे बचें?

ऐसी ठगी से बचने के लिए जरूरी है कि महिलाएं सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखें. निजी फोटो या वीडियो केवल भरोसेमंद लोगों के साथ साझा करें और अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग्स को मजबूत रखें. अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और किसी संदिग्ध लिंक या वीडियो कॉल पर क्लिक करने से बचें. पासवर्ड को नियमित रूप से बदलते रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत संबंधित प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करें. सबसे जरूरी बात यह है कि किसी भी धमकी या ब्लैकमेलिंग से डरकर चुप न रहें बल्कि तुरंत साइबर थाने या ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर मदद लें.

ठगी के बाद क्या करें

यदि किसी महिला के साथ ऐसी घटना होती है तो तुरंत कार्रवाई करें

विशेषज्ञों का कहना है कि महिलाओं को डिजिटल स्पेस में सुरक्षित रहने के लिए जागरूक रहना सबसे जरूरी है. किसी भी प्रकार की धमकी या ब्लैकमेलिंग का शिकार होने पर चुप न रहें बल्कि तुरंत कानून की मदद लें. तभी इस साइबर अपराध की चेन को तोड़ा जा सकेगा.