Maples vs Google Maps: भारत के अपने नेविगेशन ऐप की 5 अनोखी विशेषताएं; जानें Google Maps से कैसे है अलग
गूगल मैप्स भले ही दुनिया भर में पसंद किया जाता हो, लेकिन मैपल्स भारतीय यूजर्स के लिए खास तौर पर बनाया गया है. इसके भारत-विशेष फीचर्स और स्थानीय जानकारी इसे एक बढ़िया ऑप्शन बनाते हैं. अगर आप भारत की सड़कों पर नेविगेशन करना चाहते हैं, तो मैपल्स एक स्मार्ट और भरोसेमंद ऑप्शन हो सकता है.
Maples vs Google Maps: भारत में नेविगेशन के लिए लंबे समय से गूगल मैप्स का इस्तेमाल होता रहा है. लेकिन अब भारत का अपना नेविगेशन ऐप मैपल्स एक मजबूत विकल्प बन रहा है. इसे मैपमाईइंडिया ने बनाया है. गूगल मैप्स पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन मैपल्स भारतीय यूजर्स के लिए खास फीचर्स लाता है, जो भारत की सड़कों और जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. इस आर्टिकल में हम मैपल्स के पांच ऐसे फीचर्स बता रहे हैं, जो इसे गूगल मैप्स का मजबूत प्रतियोगी बनाते हैं.
मैपल्स पिन
मैपल्स का सबसे खास फीचर है मैपल्स पिन. यह एक 6 अक्षरों का कोड है, जो किसी भी जगह को सटीक बताता है. भारत में कई जगहों पर पते अधूरे या अस्पष्ट होते हैं, जैसे गलियों या गांवों में. मैपल्स पिन इस समस्या को हल करता है. यह भारत के डिजिपिन सिस्टम के साथ काम करता है और घर के दरवाजे तक की सटीक लोकेशन देता है. यह गूगल के प्लस कोड्स जैसा है, लेकिन भारत की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है. इससे भीड़भाड़ वाली जगहों या गांवों में सही जगह ढूंढना आसान हो जाता है.
टोल और ट्रिप कॉस्ट कैलकुलेटर
मैपल्स सिर्फ रास्ता बताने तक सीमित नहीं है. यह ऐप यात्रा से पहले टोल चार्ज और ईंधन लागत का हिसाब भी बताता है. यह फीचर लंबी यात्रा करने वालों या कमर्शियल ड्राइवरों के लिए बहुत उपयोगी है. आप सिर्फ दूरी या समय के आधार पर नहीं, बल्कि कुल खर्च के आधार पर भी रास्ता चुन सकते हैं. इससे आप अपनी यात्रा को बेहतर तरीके से प्लान कर सकते हैं और पैसे बचा सकते हैं.
3D जंक्शन व्यू
भारत के शहरों में फ्लाईओवर या हाईवे जंक्शन पर नेविगेशन करना मुश्किल हो सकता है. मैपल्स इसमें मदद करता है अपने 3D जंक्शन व्यू फीचर से. यह फीचर सड़क की लेन, प्रवेश/निकास पॉइंट और आसपास के लैंडमार्क को साफ-साफ दिखाता है. इससे ड्राइवर को भरोसा मिलता है और गलत मोड़ लेने की गलती कम होती है. साथ ही, इसरो के साथ मिलकर मैपल्स भारतीय सड़कों की सटीक मैपिंग करता है.
लाइव ट्रैफिक सिग्नल टाइमर
मैपल्स का एक और खास फीचर है लाइव ट्रैफिक सिग्नल टाइमर, जो अभी बेंगलुरु में उपलब्ध है. यह ऐप लाल और हरी बत्ती का काउंटडाउन दिखाता है, जिससे ड्राइवर को पता चलता है कि रुकना है या चलना है. यह AI की मदद से ट्रैफिक की स्थिति के हिसाब से रास्ते सुझाता है और जाम से बचने में मदद करता है.
भारत-विशेष सड़क अलर्ट
भारत की सड़कों पर स्पीड ब्रेकर, गड्ढे, तीखे मोड़ और स्पीड कैमरे आम हैं. गूगल मैप्स जैसे ग्लोबल ऐप्स इनका ध्यान कम रखते हैं. लेकिन मैपल्स इनके बारे में अलर्ट देता है. मैपमाईइंडिया के सालों के डेटा कलेक्शन से ये अलर्ट सटीक और उपयोगी हैं, जिससे ड्राइविंग सुरक्षित और आसान होती है.
ये भी पढ़ें: डिजिटल पेमेंट से लेकर रियल एस्टेट तक… ये 4 मिड-कैप स्टॉक FII के हैं पसंदीदा, 30% से ज्यादा हिस्सेदारी; रखें नजर