₹22000 में 10 लाख की कमाई का दावा फ्रॉड, वित्त मंत्री के नाम पर फर्जी निवेश स्कैम; PIB Fact Check ने खोली पोल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी वीडियो और मैसेज के जरिए लोगों को निवेश और सरकारी मदद के नाम पर ठगा जा रहा है. 22000 रुपये के निवेश पर हर महीने 10 लाख रुपये कमाने और 46715 रुपये की सरकारी सहायता के दावे पूरी तरह गलत हैं.
Cyber Fraud: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सरकार लोगों को आर्थिक मदद दे रही है. कई लोग इस मैसेज को सही मान रहे हैं, लेकिन असल में यह साइबर अपराधियों की एक चाल है, जिसका मकसद लोगों को ठगना है. वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पूर्व आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को एक निवेश योजना का प्रचार करते हुए दिखाया गया है. दावा किया जा रहा है कि केवल 22000 रुपये निवेश करने पर हर महीने 10 लाख रुपये मिलेंगे. इसी तरह एक अन्य मैसेज में गरीब नागरिकों को 46715 रुपये देने की बात कही जा रही है.
फर्जी निवेश वीडियो का सच
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि 22000 रुपये के निवेश पर हर महीने 10 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा. इस वीडियो में वित्त मंत्री और पूर्व आरबीआई गवर्नर की तस्वीरों और आवाज का इस्तेमाल किया गया है. PIB फैक्ट चेक टीम ने साफ किया है कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है. यह एक स्कैम है जिसे डिजिटल तरीके से बदले गए वीडियो के जरिए फैलाया जा रहा है. सरकार या किसी भी आधिकारिक संस्था ने ऐसी किसी योजना को मंजूरी नहीं दी है.
कैसे फैलाया जा रहा है यह स्कैम
PIB फैक्ट चेक के अनुसार यह फर्जी वीडियो इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सर्ड विज्ञापनों के रूप में दिखाए जा रहे हैं. इनमें AI तकनीक से वीडियो को एडिट किया गया है ताकि यह असली लगे. स्कैम करने वाले लोग नामी चेहरों का इस्तेमाल कर भरोसा जीतने की कोशिश करते हैं. निवेशकों को लालच देकर उनसे पैसे या निजी जानकारी हासिल करने का मकसद होता है.
सरकार ने क्या कहा
PIB फैक्ट चेक टीम ने साफ शब्दों में कहा है कि न तो वित्त मंत्री और न ही भारत सरकार ने किसी ऐसी निवेश योजना का समर्थन किया है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी दावे पर भरोसा न करें. अगर कोई योजना सरकारी होती है तो उसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय माध्यमों से दी जाती है.
46715 रुपये वाली अफवाह भी फर्जी
एक और मैसेज सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि वित्त मंत्रालय गरीब नागरिकों को 46715 रुपये की मदद दे रहा है. इस मैसेज में एक लिंक पर क्लिक करने और निजी जानकारी साझा करने को कहा जा रहा है. PIB फैक्ट चेक टीम ने इसे भी पूरी तरह फर्जी बताया है. सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना घोषित नहीं की गई है.
ठगी से कैसे बचें
PIB फैक्ट चेक टीम ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. बहुत ज्यादा और जल्दी रिटर्न का दावा करने वाली बातों से बचें. किसी भी सरकारी या निवेश योजना की जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही जांचें. अनजान लिंक पर क्लिक न करें और आधार बैंक खाता या ओटीपी जैसी जानकारी किसी से साझा न करें. अगर कोई फर्जी विज्ञापन या वीडियो दिखे तो उसे तुरंत संबंधित प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करें.
Latest Stories
Grok के आपत्तिजनक कंटेंट पर सरकार सख्त, X के जवाब की जांच कर रहा IT मंत्रालय; विदेशों में भी उठे कंपनी पर सवाल
क्या है घोस्ट टैपिंग स्कैम जिसके शिकार बन रहे पर्यटक, बिना OTP बताए ही हो सकता है खाता खाली, ऐसे रहें सेफ
पिनाका रॉकेट सिस्टम को मिलेगा टाटा का दम, सेना ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी; ओवरहॉल और अपग्रेड करेगी कंपनी
