Facebook के जरिए इस नए तरीके से हो रहा है साइबर क्राइम, खुद को ऐसे रखें सेफ
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक के जरिए ठग लोग नये-नये तरीके अपनाकर मासूम लोगों को ठग रहे हैं. हाल ही में एक युवक के साथ हुए साइबर ठगी के मामले ने सबको चौंका दिया. एक युवक को फेसबुक पर अनजान व्यक्ति से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. उसने बिना ज्यादा सोचे-समझे रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली.
Cyber Crime: आजकल साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खासकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक के जरिए ठग लोग नये-नये तरीके अपनाकर मासूम लोगों को ठग रहे हैं. हाल ही में एक युवक के साथ हुए साइबर ठगी के मामले ने सबको चौंका दिया. इस घटना से साफ है कि हमें ऑनलाइन दुनिया में कितनी सावधानी बरतने की जरूरत है.
क्या है पूरा मामला?
मामला कुछ यूं शुरू हुआ. एक रात एक युवक को फेसबुक पर अनजान व्यक्ति से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. उसने बिना ज्यादा सोचे-समझे रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. इसके बाद दोनों के बीच चैट शुरू हुई और नंबर भी शेयर हो गए. थोड़ी देर बाद उस युवक को एक अश्लील वीडियो कॉल आई. स्कैमर ने इस कॉल को रिकॉर्ड कर लिया और फिर धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिये तो इस वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा. साथ ही इसे युवक के दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भेजने की धमकी दी. डर के मारे युवक ने तुरंत 4,000 रुपये दे दिये. लेकिन ठग का लालच यहीं नहीं रुका. उसने और पैसे मांगने शुरू कर दिये. जब युवक ने पैसे देने से मना किया तो कॉल काट दी.
अगले दिन सुबह एक नया नाटक शुरू हुआ. अब एक दूसरा स्कैमर सामने आया, जो खुद को साइबर क्राइम पुलिस का अधिकारी बताने लगा. उसने कहा कि वह इस मामले को सुलझा सकता है, लेकिन इसके लिए 25,000 रुपये चाहिए. डर और घबराहट में युवक ने 20,300 रुपये और दे दिये. लेकिन स्कैमर ने अब 50,000 रुपये की मांग की. आखिरकार, युवक को समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो रहा है. उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की. ऐसे मामले अब आम हो रहे हैं. स्कैमर पहले फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर लोगों को फंसाते हैं. फिर अश्लील वीडियो कॉल या फोटो के जरिए डराकर पैसे वसूलते हैं. कई बार तो वे पुलिस या साइबर क्राइम अधिकारी बनकर भी ठगी करते हैं.
खुद को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें?
- अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें.
- निजी जानकारी, जैसे फोन नंबर, किसी के साथ शेयर न करें.
- अगर कोई धमकी दे तो तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर क्राइम सेल में शिकायत करें.
- अश्लील कॉल या मैसेज का जवाब न दें और स्क्रीनशॉट लेकर सबूत रखें.
- ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले पूरी जांच करें.
ये भी पढ़े: VIP समेत इन 5 कंपनियों पर Mutual funds फिदा, इस साल जमकर किया निवेश, 2000% तक दिया रिटर्न, देखें पूरी लिस्