डेटिंग ऐप ने डुबोई लुटिया, ठगों ने फिल्मी अंदाज में दिया चकमा; लग गया 6.5 करोड़ का चूना
भारत में धीरे-धीरे डेटिंग ऐप का कल्चर तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन अगर सावधानी न बरती जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है. अब जालसाज डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को चूना लगा रहे हैं. हाल ही में एक मामला नोएडा से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को डेटिंग ऐप के जरिए 6.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Dating App Scam: आजकल लोग प्यार की तलाश में डेटिंग ऐप्स की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन कहते हैं न “इश्क नहीं आसां, बस इतना समझ लीजे, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है.” हाल कुछ ऐसा ही हो रहा है, फर्क बस इतना है कि लोग डूब तो नहीं रहे, लेकिन चूना जरूर लग रहा है. ऐसा ही एक मामला नोएडा के एक व्यक्ति के साथ हुआ, जिनका डेटिंग ऐप के चक्कर में करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया.
6.5 करोड़ रुपये की ठगी
ठगों ने नोएडा के एक निवासी को 6.5 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार बनाया है. डेटिंग ऐप के जरिए उनकी एक महिला से मुलाकात हुई, जिसने ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप में निवेश करने का झांसा देकर उन्हें फंसा लिया. नोएडा के सेक्टर-36 में रहने वाले और दिल्ली स्थित एक कंपनी के मालिक व्यवसायी दलजीत सिंह ने बुधवार को साइबर अपराध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि महिला ने यह दावा कर उन्हें लालच दिया कि वे बिना किसी अनुभव के भी भारी मुनाफा कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Hindustan Aeronautics, भारत इलेक्ट्रॉनिक समेत फोकस में ये 15 डिफेंस स्टॉक, 3.40 लाख की मजबूत है ऑर्डर बुक
2024 में हुई थी मुलाकात
दलजीत की शिकायत के अनुसार, दिसंबर 2024 में उनकी मुलाकात डेटिंग ऐप पर अनीता चौहान नाम की महिला से हुई थी. इसके बाद महिला ने उन्हें एक ट्रेडिंग वेबसाइट में निवेश करने के लिए मना लिया. शुरुआती 3.2 लाख रुपये के निवेश पर दलजीत को 24,000 रुपये का मुनाफा हुआ, जिससे उनका भरोसा बढ़ गया. इसके बाद उन्होंने 6.52 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए, जिनमें से कुछ रकम उन्होंने लोन के रूप में भी ली थी.
यहीं से शुरू हुई परेशानी
समस्या तब शुरू हुई जब उन्होंने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म SpreadMKT और Spprecdex.cc से अपने पैसे निकालने की कोशिश की. दलजीत को शक तब हुआ जब प्लेटफॉर्म ने 30 प्रतिशत सिक्योरिटी फीस और 61 लाख रुपये की अतिरिक्त एक्सचेंज सर्विस फीस की मांग की. अब उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है और सभी लेन-देन का विवरण तथा आरोपी अनीता की संपर्क जानकारी पुलिस को सौंप दी है.
Latest Stories

सोशल मीडिया से ऐसे हट जाएगा लीक वीडियो, घबराएं नहीं बल्कि फॉलो करें ये स्टेप, आसान है तरीका

Moto G86 Power 5G भारत में लॉन्च, बजट में मिला पावरहाउस परफॉर्मेंस; जानें कब मिलेगा खरीदने का मौका

बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर ठगी, APK से चल रहा है खेल, कोई मैसेज आए तो पहले ये करें चेक
