Google Chrome में आया नया ‘AI Mode’, अब iPhone और iPad यूजर्स को मिलेगा स्मार्ट सर्च एक्सपीरियंस
Google ने अपने iPhone और iPad यूजर्स के लिए Chrome का नया “AI Mode” बटन लॉन्च किया है, जिससे अब मोबाइल यूजर्स भी Gemini AI की एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे. यह फीचर सर्च बार के नीचे, Incognito Mode के बगल में दिखेगा और यूजर्स को बिना सेटिंग्स में जाए सीधे AI सर्च का एक्सेस देगा.
Google AI Mode iPhone iPad: गूगल ने अपने मोबाइल यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है. कंपनी अब iPhone और iPad यूजर्स के लिए Google Chrome में नया “AI Mode” बटन लेकर आई है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अब अपने मोबाइल ब्राउजर पर भी वही एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुविधाएं इस्तेमाल कर सकेंगे, जो अब तक केवल डेस्कटॉप वर्जन में उपलब्ध थीं.
यह नया “AI Mode” बटन Google सर्च बार के ठीक नीचे और Incognito Mode के आइकन के बगल में दिखाई देता है. इसका मकसद यूजर्स को बिना सेटिंग्स या मेनू में जाए सीधे AI फीचर्स तक पहुंच देना है यानी अब Chrome न सिर्फ एक ब्राउजर रहेगा, बल्कि आपका पर्सनल स्मार्ट असिस्टेंट भी बनेगा.
Gemini से चलेगा Chrome का AI Mode
Google का यह नया AI Mode Gemini AI (गूगल का जेनरेटिव AI मॉडल) से चलेगा. यह टूल जनरल सर्च से कहीं आगे जाकर कंवर्सेशनल और कॉन्टेक्स्ट-बेस्ड क्वेरीज को समझ सकता है. यानी यूजर्स अब मल्टी-स्टेप सवाल पूछ सकते हैं, किसी पिछले उत्तर पर आगे सवाल जोड़ सकते हैं, या प्राकृतिक भाषा में बातचीत के जरिए अपने सर्च रिजल्ट्स को रिफाइन कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर कोई यूजर पूछता है कि, “Best cities to visit in Japan?” तो Gemini न केवल जवाब देगा, बल्कि अगर यूजर आगे पूछे “Which of these are best for food lovers?” तो यह संदर्भ के साथ जवाब को अपडेट भी करेगा. इससे सर्च एक संवाद जैसा एक्सपीरिएंस बन जाता है.
सर्च और बातचीत के बीच की दूरी खत्म करेगा नया फीचर
Google का कहना है कि AI Mode का उद्देश्य सर्च और बातचीत के बीच की दूरी को खत्म करना है. यह फीचर ऑन-डिवाइस और क्लाउड-आधारित AI दोनों तकनीकों का इस्तेमाल करेगा, जिससे जवाब तेज और अधिक सटीक मिलेंगे. यह अपडेट गूगल के उस बड़े टारगेट का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी Gmail, Google Docs, Android और अन्य प्रोडक्ट्स में भी Gemini AI को एकीकृत कर रही है. इससे गूगल का पूरा इकोसिस्टम धीरे-धीरे “स्मार्ट” और अधिक इंटरकनेक्टेड बन रहा है.
पहले अमेरिका में, फिर दुनिया भर में रोलआउट
फिलहाल Google ने इस फीचर को संयुक्त राज्य अमेरिका के iPhone, iPad और Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया है. आने वाले कुछ हफ्तों में इसे दुनिया के अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा. गूगल का कहना है कि वह इस फीचर को धीरे-धीरे रीजनल डेटा नीतियों के अनुरूप लॉन्च करेगा ताकि यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा बनी रहे.
ये भी पढ़ें- WhatsApp ला रहा है Strict Account Settings, अब साइबर अटैक से अकाउंट रहेगा सेफ, अनजान कॉल्स-मैसेज होंगे ऑटो ब्लॉक