WhatsApp से कैसे बेहतर है Arattai App? जानें भारत के इस देसी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की खासियतें
देसी मैसेजिंग ऐप अरट्टाई लॉन्च जब से लॉन्च हुआ है, तब से ही इसकी चर्चा तेजी से बढ़ गई है. लोग इसकी तुलना व्हाट्सऐप मैसेजिंग ऐप से कर रहे हैं. ऐसे में हमारे जहन में यह सवाल आना लाजमी है कि किन-किन मामलों में यह व्हाट्सऐप जैसे दिग्गज ऐप से बेहतर है. आइए जानते हैं कैसे यह व्हाट्सऐप से बेहतर है.

जब से देश में देसी मैसेजिंग ऐप अरट्टाई लॉन्च हुआ है, तब से ही इसकी चर्चा तेजी से बढ़ गई है. लोग इसकी तुलना व्हाट्सऐप मैसेजिंग ऐप से कर रहे हैं. ऐसे में हमारे जहन में यह सवाल आना लाजमी है कि किन-किन मामलों में यह व्हाट्सऐप जैसे दिग्गज ऐप से बेहतर है. आइए जानते हैं अरट्टाई के उन खास फीचर्स के बारे में, जिनकी वजह से यूजर इसे व्हाट्सऐप से बेहतर मान रहे हैं.
देश का अपना ऐप
सबसे पहली और अहम बात ये है कि अरट्टाई भारत का अपना ऐप है, जबकि व्हाट्सऐप अमेरिका की कंपनी Meta का है। Zoho द्वारा विकसित इस ऐप का सारा डेटा भारत के लोकल सर्वर पर ही स्टोर होता है। इससे यूजर्स को डेटा प्राइवेसी को लेकर अधिक भरोसा मिलता है और यह सरकार की डिजिटल संप्रभुता (Digital Sovereignty) पॉलिसी के अनुरूप है।
ग्रुप मीटिंग फीचर
जहां व्हाट्सऐप में ग्रुप मीटिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहीं अरट्टाई में यह फीचर बिल्ट-इन आता है। यूजर्स सीधे ऐप के अंदर ही वॉयस या वीडियो मीटिंग शेड्यूल और जॉइन कर सकते हैं। पहले जहां लोगों को ग्रुप मीटिंग के लिए Zoom जैसे थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म का सहारा लेना पड़ता था, अब अरट्टाई ने यह जरूरत खत्म कर दी है।
लोकेशन शेयरिंग
व्हाट्सऐप पर लाइव लोकेशन 15 मिनट, 1 घंटे या अधिकतम 8 घंटे तक के लिए शेयर किया जा सकता है। इसके अलावा एक बार जब आप यह समय-सीमा चुन लेते हैं, तो आप इसे बढ़ा नहीं सकते और वह अवधि समाप्त होने के बाद लोकेशन शेयरिंग अपने आप बंद हो जाती है. इसके मुकाबले, अरट्टाई में लोकेशन तब तक एक्टिव रहती है जब तक आप जिससे मिले नहीं लेते। यानी अगर आप किसी को रास्ता दिखा रहे हैं या सफर में हैं, तो ट्रैकिंग बंद होने का डर नहीं रहता।
ग्रुप लोकेशन शेयरिंग
अरट्टाई में एक और यूनिक फीचर है ग्रुप लोकेशन शेयरिंग। इसके जरिए आप एक साथ कई लोगों को अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं। यह फीचर अभी तक व्हाट्सऐप में उपलब्ध नहीं है।
पॉकेट फीचर
अरट्टाई में एक खास पॉकेट टूल फीचर दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने जरूरी मैसेज, लिंक, इमेज या वॉइस नोट्स को बिना चैट को क्लटर किए सेव कर सकते हैं. यह फीचर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो चैट ऐप को सिर्फ बातचीत के लिए नहीं, बल्कि नोट्स या रिमाइंडर के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं. जबकि व्हाट्सऐप में ऐसा नहीं है.
डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी
अरट्टाई की सबसे बड़ी ताकत इसका लोकल डेटा स्टोरेज और नो-ऐड पॉलिसी है. यह ऐप किसी भी तरह के विज्ञापन नहीं दिखाता और न ही यूजर डेटा को मॉनेटाइज करता है. हालांकि एक कमी यह है कि अरट्टाई के टेक्स्ट मैसेज पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं हैं, जबकि व्हाट्सऐप यह सुरक्षा पहले से प्रदान करता है.
तेज और हल्का ऐप
अरट्टाई एक लाइटवेट ऐप है, जो कम रैम और स्लो इंटरनेट वाले फोन पर भी आसानी से चलता है. इसका इंटरफेस बेहद सिंपल है और बैटरी खपत भी कम करता है.
इसे भी पढ़ें- ChatGPT से बात करते हुए यूजर जल्द कर पाएंगे खरीदारी और UPI पेमेंट, NPCI और OpenAI की नई तैयारी
Latest Stories

‘AI से नहीं जाएगी नौकरियां, बल्कि लोगों की होगी मदद’, गूगल क्लाउड के CEO ने बताया एआई का पॉजिटिव साइड

ChatGPT से बात करते हुए यूजर जल्द कर पाएंगे खरीदारी और UPI पेमेंट, NPCI और OpenAI की नई तैयारी

अब Google Search खुद बनाएगा आपकी तस्वीरें, जानिए कैसे ‘Nano Banana’ मॉडल चला रहा AI जादू!
