मॉक ड्रिल से पहले फोन में जरूर कर लें ये सेटिंग, नहीं तो मिस कर जाएंगे इमरजेंसी अलर्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर भारत सरकार देश भर में अलग-अलग जगहों पर मॉक ड्रिल कर रही है. साथ ही सरकार इमरजेंसी की स्थिति में जनता को आगाह करने के लिए इमरजेंसी अलर्ट भी देगी. ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने फोन में इमरजेंसी अलर्ट सेट नहीं किया है, तो आइए जानते हैं इसे कैसे सेट करें, ताकि सरकार की सभी गाइडलाइन समय-समय पर मिल सकें.

Civil Alert System: अगर आज यानी 7 मई को आपके फोन की स्क्रीन अचानक चमक उठे या एक तेज आवाज सुनाई दे, तो घबराइए नहीं. दरअसल भारत सरकार देशभर में एक बड़ी मॉक ड्रिल कर रही है. इसका मकसद देश में इमरजेंसी की हालत में जानकारी देना है. इस ड्रिल के दौरान एयर रेड साइरन, मोबाइल अलर्ट और दूसरी आपातकालीन उपायों की टेस्टिंग की जाएगी. खास बात यह है कि यह अलर्ट करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स को भी मिलेगा, चाहे वे Android चला रहे हों या iPhone. ऐसे में आइए जानते हैं, अगर आपने अपने फोन में इमरजेंसी अलर्ट को सेट नहीं किया है, तो कैसे करें ताकि भारत सरकार की सभी गाइडलाइन को फॉलो किया जा सके.
Android फोन यूजर्स के लिए
अगर आपका फोन Android 11 या इससे ऊपर के वर्जन पर चल रहा है, तो आप Emergency Alerts पाने के काबिल हैं. हालांकि हर फोन ब्रांड (जैसे Pixel, Samsung, OnePlus, Xiaomi आदि) में सेटिंग्स थोड़ी अलग हो सकती हैं. फिर भी सामान्य तौर पर इन स्टेप्स को अपनाएं,
- सबसे पहले अपने फोन में Settings में जाएं.
- फिर नीचे स्क्रॉल करें और Safety and Emergency आप्शन चुनें.
- वहां जाकर Wireless Emergency Alerts पर टैप करें.
- यहां सारे अलर्ट्स को Enable कर दें.
हालांकि खास बात यह भी है कि अगर आपका फोन रोमिंग पर है, या उसमें SIM नहीं है, तब भी अलर्ट मिल सकते हैं.
iPhone यूजर्स के लिए
iPhone में भी सरकार की ओर से भेजे गए अलर्ट पाने का ऑप्शन होता है. इसके लिए,
- सबसे पहले अपने फोन में Settings में जाएं.
- यहां Notifications सेक्शन पर जाएं.
- नीचे स्क्रॉल करें, जहां Government Alerts लिखा होगा.
- वहां Test Alerts का बटन ऑन कर दें.
क्या है मॉक ड्रिल और क्यों जरूरी है?
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए, देश के लोगों को सतर्क करना आवश्यक हो गया है. इसका मकसद यह जांचना है कि अगर देश में कभी कोई आपात स्थिति आ जाए, तो सरकार आम लोगों तक सही समय पर अलर्ट भेज पाने में कितनी सक्षम है. इस मॉक ड्रिल में, देश के करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स को उनके मोबाइल नेटवर्क के जरिए इमरजेंसी अलर्ट मैसेज भेजे जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- Pakistan Stock Market पर भी ऑपरेशन सिंदूर का अटैक, कराची इंडेक्स लहूलुहान; 6200 अंक से ज्यादा टूटा
Latest Stories

क्रिकेटर और बिजनेसमैन के नाम पर चल रहा था बड़ा घोटाला, मेटा ने हटाए 23000 से ज्यादा पेज और अकाउंट

ऑनलाइन टास्क के नाम पर शख्स से 24 लाख की ठगी, भूलकर भी न करें ये गलती, वरना होंगे फ्रॉड का शिकार

Gemini AI और Android XR के नाम रहेगा Google I/O 2025 का मंच, अलग से होगा Android इवेंट

Crypto Wallet की ऐसे करें सुरक्षा, हैकर पकड़ लेंगे अपना सिर, नहीं कर पाएंगे सेंधमारी



