बिना नंबर सेव किए भी भेज सकते हैं व्हाट्सएप मैसेज, अपनाएं ये तरीके
आइए आपको बताते हैं कि इन 5 तरीकों से बिना नंबर सेव किए किसी को मैसेज भेज सकते हैं:

आजकल के दौर में सभी व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं. अगर कहें कि यह दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन गया है तो गलत नहीं होगा. दुनिया भर में 2 अरब से भी ज्यादा लोग व्हाट्सएप चला रहे हैं, जिसके जरिए लोग अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रहते हैं. बहुत लोगों को यह पता होता है कि व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के लिए नंबर को सेव करना होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोबाइल नंबर सेव किए बिना भी आप व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं? आइए आपको बताते हैं कि इन 5 तरीकों से बिना नंबर सेव किए किसी को मैसेज भेज सकते हैं:
व्हाट्सएप ग्रुप में संपर्क नंबर
अगर आप ऐसे व्यक्ति को मैसेज करना चाहते हैं जो किसी व्हाट्सएप ग्रुप में आपके साथ जुड़ा है, तो आप ग्रुप में उसका नंबर ढूंढकर उसे मैसेज कर सकते हैं. ग्रुप चैट खोलें और “Participants” पर क्लिक करें. उस व्यक्ति का नाम ढूंढें और उसके नाम की प्रोफाइल पर क्लिक करें. “Message” ऑप्शन चुनें और अपना मैसेज टाइप करके भेजें.
खुद को मैसेज करके
अपने व्हाट्सएप में जाकर “New Chat” पर क्लिक करें. सबसे ऊपर आपके नाम के साथ आपका नंबर दिखेगा, उसे चुनें. यहां से खुद को वो नंबर सेंड करें जिस पर आप मैसेज करना चाहते हैं. चैट में उस नंबर पर क्लिक करें और “Chat with this number” चुनें. आप अब उस व्यक्ति को बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं.
गूगल असिस्टेंट का प्रयोग करके
अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है, तो आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके भी व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए आपको “Hey Google” कहकर गूगल असिस्टेंट को एक्टिव करना होगा. फिर “Send a WhatsApp message to (फोन नंबर)” बोलकर व्हाट्सएप मैसेज किया जा सकता है. यहां “(फोन नंबर)” में वह नंबर बोलें जिस पर आप मैसेज भेजना चाहते हैं. अपना मैसेज बोलें और गूगल असिस्टेंट इसे उस व्यक्ति तक भेज देगा.
Truecaller ऐप का प्रयोग करके
अगर आपके पास Truecaller ऐप इंस्टॉल है, तो आप इसका इस्तेमाल करके भी व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं. Truecaller ऐप खोलें और उस व्यक्ति का नंबर खोजें. उसके नाम की प्रोफाइल पर क्लिक करें. अब व्हाट्सएप के आइकन पर क्लिक करें. “Send WhatsApp Message” चुनें. फिर आप उस नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं.
WA.me लिंक बना कर
यह सबसे सीधा और सरल तरीका है. बस आपको इस URL (https://wa.me/phonenumber) में “phonenumber” की जगह उस नंबर को टाइप करना है, जिस पर आप मैसेज भेजना चाहते हैं. इस URL को अपने ब्राउज़र में खोलें और “Chat” बटन पर क्लिक करें. यहां आप सीधे व्हाट्सएप में उस नंबर पर चैट शुरू कर सकते हैं.
इन तरीकों का उपयोग करके आप बिना नंबर सेव किए भी आसानी से व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सकते हैं.
Latest Stories

अब बैंकों का होगा अपना अलग इंटरनेट, साइबर फ्रॉड पर RBI का बड़ा फैसला

Jio vs Airtel vs BSNL: ये हैं सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, चलती रहेगी बातचीत

Jio, Airtel, Vi, BSNL में सबसे सस्ता किसका है रिचार्ज प्लान, यहां देखें पूरी लिस्ट
