5G लॉन्च के 2 साल बाद ही इंटरनेट ने निकाला आंसू, एयरटेल और जियो की स्पीड में भारी गिरावट

भारत में पिछले कुछ सालों में 5G नेटवर्क का तेजी से विस्तार हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि इनकी स्पीड में गिरावट दर्ज की गई है. इसके पीछे का कारण 5G उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या और अधिक डेटा का उपयोग बताया जा रहा है.

5G के बाद अब भारत में 6जी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. Image Credit: Manish Rajput/Moment/Getty Images

पिछले कुछ सालों में भारत में 5G नेटवर्क का तेजी से विस्तार हुआ है. भारत में जियो और एयरटेल की बदौलत इस क्षेत्र में क्रांति आई है. हालांकि, एक नई रिपोर्ट के अनुसार औसत 5G डाउनलोड स्पीड में काफी गिरावट आई है. इसके पीछे का कारण 5G उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या और अधिक डेटा उपयोग को बताया जा रहा है.

चार ऑपरेटरों — एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और सरकारी कंपनी बीएसएनएल का डेटा इस साल 1 जून से 29 अगस्त तक 90 दिनों की अवधि में लिया गया था. वीआई और बीएसएनएल ने अभी तक 5G सेवाओं को व्यावसायिक रूप से लॉन्च नहीं किया है, इसलिए यह मुख्य रूप से एयरटेल और जियो ही हैं जो भारत में 5G रोलआउट की अगुवाई कर रहे हैं. इन दोनों कंपनियों की स्पीड में गिरावट दर्ज की गई है.

जियो और एयरटेल की 5G डाउनलोड स्पीड में गिरावट

एनालिटिक्स कंपनी ओपनसिग्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेहतर 5G अनुभव के लिए स्पेक्ट्रम मैनेजमेंट और उपयोग जैसे कारक आवश्यक हैं. हालांकि, इसमें बताया गया है कि केवल 16 प्रतिशत 5G उपयोगकर्ता 700 मेगाहर्ट्ज आवृत्ति बैंड का उपयोग करते हैं, जो बड़े क्षेत्रों में व्यापक कवरेज प्रदान करता है लेकिन आमतौर पर धीमी गति देता है.

इसके विपरीत, 84 प्रतिशत उपयोगकर्ता 3.5GHz बैंड का उपयोग करते हैं, जो अधिक तेज गति प्रदान करता है, लेकिन इसका कवरेज क्षेत्र सीमित होता है. इसलिए, डेटा की मांग बढ़ने के कारण सर्विस प्रोवाइडर के लिए अपने स्पेक्ट्रम संसाधनों का प्रबंधन करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है. एयरटेल की 5G डाउनलोड स्पीड रिलायंस जियो से 6.6 प्रतिशत अधिक है, जो करीब 240 एमबीपीएस है. एयरटेल को 5G अपलोड स्पीड में भी 23 एमबीपीएस का अवार्ड मिला है, जो जियो से 83 प्रतिशत अधिक है.

कंपनियों को मिल चुके हैं पुरस्कार

एयरटेल को भारत में 5G सेवाओं के लीडिंग प्रोवाइडर के रूप में मान्यता दी गई है, जिसने वीडियो और गेमिंग कैटेगरी सहित 5G एक्सपीरियंस के लिए सभी पांच पुरस्कार जीते हैं. इसी बीच, जियो ने कंसिस्टेंट क्वालिटी अवार्ड जीता है.