बड़े काम के हैं आईफोन के ये 4 फीचर्स, ईमरजेंसी में हैं मददगार
कई ऐसी खासियत भी आईफोन में हैं जिनके बारे में शायद आपको पता न हो. पर ये हैं बड़े काम के. खास तौर पर मुसीबत के समय में ये आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. आइए आज हम ऐसे ही 4 बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानते हैं.

आईफोन आपके पास भी होगा. यह अपने फीचर्स और सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है. कई ऐसी खासियत भी आईफोन में हैं जिनके बारे में शायद आपको पता न हो. पर ये हैं बड़े काम के. खास तौर पर मुसीबत के समय में ये आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. आइए आज हम ऐसे ही 4 बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानते हैं.
इमरजेंसी में बिना फोन को अनलॉक किए कॉल करने की सुविधा
एप्पल के आईफोन में कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में बहुत लोग नहीं जानते हैं. आईफोन में मिलने वाला एक फीचर इमरजेंसी एसओएस भी है. इस फीचर की वजह से किसी भी आपात हालात में अपने करीबियों को कॉल, मैसेज अलर्ट भेजा सकता है. इस फीचर को भारत के साथ साथ दुनियाभर में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए डिवाइस पर दिए गए साइड बटन को तीन बार दबाना होता है. इसके बाद यह फीचर खुद अपना काम करना शुरु कर देता है.
आपात का स्थिति में सम्पर्क करने की सुविधा
आईफोन में इमरजेंसी के दौरान संपर्क करने का बेहतरीन फीचर मिलता है. यूजर्स को इस फीचर में बदलाव करने के लिए आईफोन की सेटिंग में जाकर इमरजेंसी एसओएस तलाश करना होगा. इस फीचर में यूजर्स किसी भी करीबी व्यक्ति को आपात स्थिति में संपर्क कर सकते हैं. स फीचर का इस्तेमाल करने पर आईफोन यूजर के करीबियों को मैसेज भेजता है.
सेटेलाइट के जरिए इमरजेंसी एसओएस की सुविधा
आपातकालीन परिस्थितियों में आईफोन अब सैटेलाइट के जरिये भी मदद पाने की सुविधा उपलब्ध कराता है. अगर आपके पास मोबाइल का नेटवर्क या वाईफाई कनेक्शन भी नहीं है, तब भी आप चाहें तो इमरजेंसी मैसेज भेजकर मदद पा सकते हैं.
दुर्घटना होने पर ऐसे करता है मदद
आईफोन 14 और बाद आने वाले मॉडल्स, एप्पल वाच सीरीज 8 और उसके बाद वाली सीरीज, एप्पल वाच एसई जेन 2 और एप्पल वाच अल्ट्रा में दुर्घटना होने पर अपने आप इमरजेंसी कॉल करने की सुविधा मौजूद है. अगर आपका अचानक से एक्सीडेंट हो जाए तो आईफोन और एप्पल वाच ऑटोमैटिकली इमरजेंसी सर्विस को कॉल कर देगा. कॉल करने से पहले काउंटडाउन चालू हो जाएगा और अलार्म बजने लगेगा. लेकिन आईफोन और एप्पल वाच कर तरह की दुर्घटना का पता नहीं लगा पाता है.
Latest Stories

Moto G86 Power 5G भारत में लॉन्च, बजट में मिला पावरहाउस परफॉर्मेंस; जानें कब मिलेगा खरीदने का मौका

बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर ठगी, APK से चल रहा है खेल, कोई मैसेज आए तो पहले ये करें चेक

Microsoft का खुलासा, इंसानों की जगह ले रहा AI, 40 करियर ऑप्शन होंगे खत्म, जानें आपकी जॉब कितनी सेफ?
