अब iPhone में लिक्विड ग्लास, लाइव ट्रांसलेशन, कॉल स्क्रीनिंग, जानें कैसे काम करेंगे ये फीचर्स
Apple ने सोमवार को घोषणा किया है कि उसके नए ऑपरेटिंग सिस्टम के डेवलपर बीटा वर्जन 9 जून से उपलब्ध हैं. अगले महीने इसका पब्लिक बीटा वर्जन आएगा. वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में, Apple ने लिक्विड ग्लास नामक एक प्रमुख डिजाइन समेत कई प्रमुख घोषणा की है.

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी है. Apple ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट में कुछ ऐसे शानदार फीचर्स पेश किए हैं जो iPhone यूजर्स के अनुभव को और भी स्मार्ट और सहज बना देंगे. अब iPhone में लिक्विड ग्लास तकनीक से इंटरफेस पहले से ज्यादा क्लीन दिखेगा, कॉल स्क्रीनिंग फीचर अननोन नंबर के कॉल्स को खुद संभालेगा और लाइव ट्रांसलेशन से भाषा की दीवार भी टूटेगी. आइए जानते हैं कि ये नए फीचर्स असल में कैसे काम करेंगे और आपके लिए कितने फायदेमंद हैं.
ये हैं न्यू फीचर्स
सोमवार को वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में कंपनी ने बताया कि Apple ने लिक्विड ग्लास तकनीक की शुरुआत की है. इससे होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन, ऐप आइकन्स और विजेट्स ज्यादा क्लीन नजर आएंगे. अन्य नए फीचर्स में Apple ने कॉल स्क्रीनिंग की शुरुआत की है. इससे iPhones किसी अनजान नंबर से आने वाली कॉल का अपने आप जवाब देंगे और कॉल करने वाले से उनके कॉल करने का कारण पूछेंगे. जब कॉल करने वाला अपना उद्देश्य बताएगा, तब जाकर फोन ऑनर के लिए रिंग करेगा.

इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में फोन का एडिशन नहीं लिखा होगा. इसकी जगह यह लिखा होगा कि उस फोन का मैन्युफैक्चरिंग किस साल हुई है. Apple ने यह भी कहा है कि वह फोन कॉल में लाइव ट्रांसलेशन का फीचर देगा. कॉल के दूसरे छोर पर मौजूद कॉलर को लाइव ट्रांसलेशन सुविधा के लिए iPhone रखने की जरूरत नहीं है.

खोया हुए सामान भी ढूंढेगा एप्पल का नया OS!
Apple के विजुअल इंटेलिजेंस ऐप के जरिए यूजर अपने खोए हुए सामान को ढूंढ सकेंगे. कंपनी ने कहा है कि अगर यूजर फोन के कैमरे में अपना एक जूता दिखा दें, तो फोन उस जूते के दूसरे जोड़े को ढूंढने में मदद कर सकता है. Apple ने ऑनलाइन जैकेट देखने और यूजर के iPhone में पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप पर बिकने वाली समान जैकेट खोजने के लिए इस सुविधा के उपयोग का एक उदाहरण दिया.
कॉन्फ्रेंस के बाद Apple का शेयर 1.5 फीसदी लुढ़का
कैलिफोर्निया के क्यूपरटिनो में आयोजित कॉन्फ्रेंस से पहले Apple का शेयर फ्लैट था, लेकिन आयोजन के बाद कंपनी का शेयर 1.5 फीसदी लुढ़क गया. Apple को तकनीकी और रेगुलेटरी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप-मस्क भिड़े, लोग ले रहे इंटरनेट पर मजे, लिख रहे ‘मोदी दी सीजफायर करा दो’
Latest Stories

ऑनलाइन ‘डॉगी डील’ बनी मौत की वजह, OTP शेयर करने के बाद खाया जहर; इस जाल से रहें अलर्ट

ये है भारत की पहली AI ट्रैवल इन्फ्लुएंसर राधिका सुब्रमण्यम, जो दिखाती है ‘अतुल्य भारत’

साइबर ठगी का नया तरीका, पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर युवक से ठगे 3.32 लाख; ऐसे किया खेल

एक डिग्री AC टेंपरेचर बढ़ाने से कितना बचेगा बिल, जान लें पूरा कैलकुलेशन



