महज 6 घंटे में बना दिया रेलवे स्टेशन; जापान का एक और कमाल, बना दुनिया का पहला देश

जापान ने दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड रेलवे स्टेशन सिर्फ 6 घंटे में बनाकर नया इतिहास रच दिया है. पुराने स्टेशन की जगह बने इस हाई-टेक स्टेशन को Serendix कंपनी ने प्री-फैब्रिकेटेड हिस्सों से तैयार किया. रात 11:57 बजे शुरू हुआ निर्माण, सुबह 5:45 तक पूरा हो गया. स्टेशन जुलाई में यात्रियों के लिए खुलेगा.

जापान ने दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड रेलवे स्टेशन सिर्फ 6 घंटे में बनाकर नया इतिहास रच दिया है. Image Credit: social media

Japan railway station Six-hour construction: जापान ने एक बार फिर अपनी एडवांस तकनीक के दम पर पूरी दुनिया को चौंका दिया है. इस बार महज 6 घंटे में एक रेलवे स्टेशन बनाकर उसने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अरिडा शहर में पुराने रेलवे स्टेशन की जगह नया 3D प्रिंटेड स्टेशन बनाया गया, जिसे ऑन-साइट सिर्फ छह घंटे में असेंबल किया गया. इतनी तेजी से किसी रेलवे स्टेशन का निर्माण करने वाला जापान दुनिया का पहला देश बन गया है.

कैसे बना स्टेशन?

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्टेशन 2018 से ही ऑटोमेटेड है और यहां प्रतिदिन लगभग 530 यात्री यात्रा करते हैं. इस स्टेशन को Serendix नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाया है, इसको बनाने में प्री-फैब्रिकेटेड हिस्सों का इस्तेमाल किया गया. इन हिस्सों को जापान के कुमामोटो प्रांत स्थित एक फैक्ट्री में 7 दिनों में 3D प्रिंट और कंक्रीट से तैयार किया गया. इसके बाद इन्हें लगभग 804 किलोमीटर की दूरी तय कर ट्रकों से अरिडा सिटी लाया गया.

ये भी पढ़ें- अमेरिका का नया फरमान, सोशल मीडिया पर डाला गलत पोस्‍ट तो हाथ से जाएगा वीजा, इन कंटेंट पर ट्रंप की नजर

रातों-रात हुआ काम

इस स्टेशन का निर्माण रातों-रात किया गया, जैसा कि आमतौर पर रेलवे ट्रैक के पास निर्माण कार्यों में होता है ताकि ट्रेन सेवाओं में कोई बाधा न आए. मंगलवार रात, ट्रकों से कंस्ट्रक्शन मटेरियल पहुंची. रात 11:57 बजे जैसे ही अंतिम ट्रेन निकली, क्रेन की मदद से एक-एक पार्ट को जोड़ना शुरू किया गया. पूरा स्ट्रक्चर , जो कि लगभग 100 वर्ग फुट में फैला हुआ है, सुबह 5:45 बजे तक तैयार कर लिया गया. हालांकि स्टेशन का मुख्य स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है, लेकिन अभी टिकट मशीनें और IC कार्ड रीडर लगाना बाकी है. स्टेशन को जुलाई में यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी DJT का स्टॉक खरीदने की टिप, 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ा शेयर; विपक्ष ने घेरा