ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी DJT का स्टॉक खरीदने की टिप, 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ा शेयर; विपक्ष ने घेरा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कब क्या करेंगे और क्या कहेंगे इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. ट्रंप ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने फॉलोअर्स को स्टॉक खरीदने की टिप दे डाली. दिलचस्प बात यह है कि ट्रंप की सलाह पर लोगों ने इस शेयर में जमकर खरीदारी कर डाली.

डोनाल्ड ट्रंप Image Credit: money9live

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को टैरिफ पर यू-टर्न लिया और चीन को छोड़कर बाकी देशों पर टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया है. अमेरिका सहित दुनियाभर में ट्रंप के टैरिफ प्लान पर जिस तरह से प्रतिक्रिया आ रही थी, उसके मद्देनजर ऐसे फैसले की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि, जिस बात की उम्मीद नहीं थी, वह ट्रंप ने इस ऐलान से करीब 4 घंटे पहले कर डाली. असल में ट्रंप ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर अपने 94 लाख फॉलोअर्स को शेयर खरीदने की टिप दे डाली.

ट्रंप ने क्या किया?

बुधवार सुबह अमेरिकी समय के मुताबिक करीब 9:37 बजे Truth Social पर एक पोस्ट में लिखा, “THIS IS A GREAT TIME TO BUY!!! DJT” यानी DJT के शेयर खरीदने के लिए यह बढ़िया वक्त था. ट्रंप के इस पोस्ट का असर ये हुआ कि DJT में जमकर खरीदारी हुई. बुधवार को डीजेटी का शेयर 21.67% तेजी के साथ 20.27 डॉलर के भाव पर बंद हुआ. ट्रंप ने इस पोस्ट के करीब 4 घंटे बाद टैरिफ प्लान को 90 दिन के लिए रोकने का ऐलान कर दिया, जिससे अमेरिकी बाजार में तेजी का रुख रहा.

किसकी कंपनी है DJT?

DJT यानी Trump Media & Technology Group Corp असल में ट्रंप ग्रुप की ही कंपनी है. NASDAQ में लिस्टेड इस कंपनी के शेयर भाव इस साल अब तक 40 फीसदी से ज्यादा नीचे हैं. हालांकि, बुधवार ट्रंप के पोस्ट के बाद इसके शेयर में जमकर खरीदारी हुआ. ट्रंप ने 2021 में Twitter पर बैन किए जाने के बाद यह कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल इसी कंपनी के अंडर बनाया. इसी मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रंप ने अपनी खुद की कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह देकर बड़ी बहस खड़ी कर दी है.

मार्केट मैनिप्युलेशन का आरोप

ट्रंप पर इस पोस्ट के बाद टैरिफ पर रोक लगाने के ऐलान को मार्केट मैनिप्युलेशन बताकर विपक्षी डेमोक्रेट्स की तरफ से विरोध किया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर “Market Manipulation” के नाम पर ट्रंप के विरोध में लाखों पोस्ट किए जा चुके हैं.

विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

हाउस कमेटी ऑन फाइनेंशियल सर्विसेज के डेमोक्रेट्स ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति सचमुच दुनिया की सबसे बड़ी बाजार हेरफेर योजना में शामिल हैं.” इसके साथ ही विपक्षी नेताओं का दावा है कि ट्रंप ने अपनी कुल संपत्ति का बड़ा हिस्सा ट्रुथ सोशल की मूल कंपनी, ट्रम्प मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी के तौर पर रखा है. यह कंपनी DJT नाम से कारोबार करती है, जो राष्ट्रपति के नाम के पहले अक्षर हैं.

व्हाइट हाउस ने किया बचाव

व्हाइट हाउस ने बुधवार को ट्रंप पर मार्केट मैनिप्युलेशन के आरोपों को खारिज कर दिया. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कुश देसाई ने कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति की जिम्मेदारी है कि वे लगातार मीडिया की तरफ से फैलाए जा रहे भय के माहौल में बाजारों और अमेरिकियों को उनकी आर्थिक सुरक्षा के बारे में आश्वस्त करें.” यह पहली बार नहीं है जब ट्रंंप ने लोगों को शेयर खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया है. 2018 में बाजार में गिरावट के दौरान भी उन्होंने कहा कि यह “खरीदने का एक शानदार अवसर है.”

यह भी पढ़ें: ‘Boys will be boys’: टैरिफ को लेकर भिड़े ट्रंप सरकार के दो दिग्गज, ‘औकात’ और ‘ईंट-पत्थर’ तक पहुंची बात