Jio-Airtel ने जोड़े लाखों नए यूजर्स | 117 करोड़ मोबाइल यूजर के पार इंडिया | Vi-BSNL को बड़ा झटका

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने जुलाई 2025 का डेटा जारी कर दिया है और इसमें सबसे बड़ा सरप्राइज मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के आंकड़ों में देखने को मिला. जहां एक ओर जियो और एयरटेल ने लाखों नए ग्राहक जोड़े हैं, वहीं वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल को फिर से झटका लगा है. लेकिन असली कहानी नए सब्सक्राइबर जुड़ने की नहीं, बल्कि पुराने ग्राहकों के नेटवर्क बदलने की है. जुलाई में कुल 1.54 करोड़ यूजर्स ने अपना नंबर दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट कराया. यानी टेलीकॉम इंडस्ट्री की ग्रोथ अब सिर्फ नए ग्राहकों पर निर्भर नहीं है, बल्कि कंपनियों के बीच ग्राहकों को खींचने की लड़ाई पर टिकी हुई है. यह ट्रेंड बताता है कि यूजर्स अब ब्रांड लॉयल्टी से ज्यादा बेहतर नेटवर्क क्वालिटी और टैरिफ ऑफर्स को प्राथमिकता दे रहे हैं. जियो ने जुलाई में सबसे ज्यादा 4,82,954 नए यूजर्स जोड़े. वहीं एयरटेल भी पीछे नहीं रहा और 4,64,437 यूजर्स ने उसकी सर्विस चुनी है. इन दोनों कंपनियों की ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण 5G कवरेज का तेजी से बढ़ना और बेहतर नेटवर्क क्वालिटी है.