Moto ने लॉन्च किया शानदार फोन, मिल रही है वायरलेस चार्जिंग की सुविधा
मोटोरोला का यह नया 5G फोन 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट पर चलता है. गंदगी और नमी से बचाने का फीचर इसमें उपलब्ध है. स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी गई है. हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच का डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है.
मोटो ने बाजार में एक नया फोन लॉन्च किया है. इस फोन का नाम मोटो G75 5G है. लेनोवो के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने इसे अपनी जी सीरीज के तहत लॉन्च किया है. मोटोरोला का यह नया 5G फोन 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट पर चलता है. गंदगी और नमी से बचाने का फीचर इसमें उपलब्ध है. स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी गई है. हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच का डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है. इसमें वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
मोटो G75 5G की कीमत
Moto G75 5G के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोपीय बाजार में 299 यूरो (करीब 27,000 रुपये) है. यह तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है — एक्वा ब्लू, चारकोल ग्रे और सक्युलेंट ग्रीन. इस फोन को एशिया पैसिफिक और लैटिन अमेरिका के कुछ चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि की गई है.
क्या हैं विशेषताएं
मोटो G75 5G फोन में डुअल सिम का विकल्प मिलता है और यह एंड्रॉयड 14 पर चलता है. इसमें 6.78-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसमें 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 1,000 nits की पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है. स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 387ppi पिक्सल डेंसिटी है. Moto G75 5G में 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट के साथ 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है.
इसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है जबकि माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony LYTIA 600 सेंसर f/1.79 अपर्चर और OIS के साथ, और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल मैक्रो विजन सेंसर है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
कनेक्टिविटी के फीचर्स
कनेक्टिविटी के मामले में, फोन में ब्लूटूथ 5.4, GPS, A-GPS, LTEPP, GLONASS, Galileo, QZSS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax शामिल हैं. बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर है, और फेस अनलॉक फीचर भी उपलब्ध है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसका वजन 205 ग्राम है, और इसकी निर्माण गुणवत्ता बहुत शानदार है.