भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 60 Stylus, बड़ी बैटरी और शानदार कैमरे से लैस; जानें कितनी है कीमत

Motorola Edge 60 Stylus भारत में लॉन्च हो चुका है. इस फोन में मोटो ने स्टाइलस का विकल्प भी दिया है. इसके साथ बड़ी बैटरी, तगड़ा प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले भी फोन में शामिल है. कैमरे को तौर पर भी फोन ने सोनी एलयाईटी- 700 सी का प्राइमरी कैमरा दिया है. देखें पूरे फीचर्स.

मोटो का नया फोन Image Credit: @Motorola

Motorola Edge 60 Stylus Launched: Motorola के अपकमिंग फोन का बाजार गर्म है. कुछ दिन पहले ही कंपनी ने Moto Edge 60 Fusion को भारत में लॉन्च किया था. अब मोटो ने नया मिड रेंज फोन लॉन्च कर दिया है जो स्टाइलस के साथ आता है. Motorola ने मंगलवार, 15 अप्रैल यानी आज Moto Edge 60 Stylus को लॉन्च कर दिया है. पिछले फोन की तरह नया मोटो एज स्टाइलस भी MIL-STD-810H मिलिट्री सर्टिफिकेशन और IP68 वॉटर और डस्ट रेटिंग के साथ क्वॉड कर्व्ड

कितनी है कीमत?

Motorola Edge 60 Stylus ग्राहकों के लिए केवल एक वैरिएंट में ही उपलब्ध है. यह फोन 8GB/256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है जिसकी कीमत 22,999 रुपये तय की गई है. हालांकि ग्राहकों को इसमें 2 कलर वैरिएंट मिलते हैं- PANTONE सर्फ द वेब और PANTONE जिब्राल्टर सी. इससे इतर, फोन को खरीदारी ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिये कर सकते हैं. इसके अलावा मोटो के आधिकारिक वेबसाइट पर भी फोन उपलब्ध है. फोन की बिक्री 23 अप्रैल से शुरू हो जाएगी.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन?