OnePlus ने लॉन्च किया Oxygen OS 15, AI समेत कई शानदार फीचर्स हैं शामिल
OnePlus ने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन ऑक्सीजन ओएस 15 की घोषणा कर दी है. कंपनी ने खुलासा किया है कि वनप्लस 12 लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट पाने वाला पहला फोन होगा. OxygenOS 15 कुछ बड़े सुधारों के साथ आएगा, जिससे OnePlus फोन को ज्यादा स्मूथ बनाने की उम्मीद है.
OnePlus ने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन ऑक्सीजन ओएस 15 की घोषणा कर दी है. कंपनी तेज परफॉरमेंस, एडवांस्ड AI फीचर्स देने का वादा कर रही है. कंपनी ने खुलासा किया है कि वनप्लस 12 लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट पाने वाला पहला फोन होगा. Oxygen OS 15 कुछ बड़े सुधारों के साथ आएगा, जिससे OnePlus फोन को ज्यादा स्मूथ बनाने की उम्मीद है. कंपनी का दावा है कि इस लेटेस्ट Oxygen OS अपडेट के साथ एनिमेशन में काफी सुधार किया गया है.
यही नहीं Oxygen OS 15 में यूजर्स को ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिलेगा. कंपनी ने साफ तौर बताया कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS 14 की तुलना में 20 प्रतिशत कम स्टोरेज स्पेस का इस्तेमाल करेगा. लेकिन अभी उसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि यह फीचर नेक्स्ट-जेन OnePlus फ्लैगशिप फोन में आएगा. इसके साथ ही इसमें पैरेलल प्रोसेसिंग फिचर है. इसका मतलब है कि आप तेज गति से लगातार 20 से अधिक ऐप खोल और बंद कर पाएंगे.
AI फीचर को भी किया गया शामिल
इसके साथ ही इसमें कुछ AI फीचर को भी शामिल किया गया है. इसमें AI डिटेल बूस्ट फीचर है, जिससे यह कम-रिजॉल्यूशन या क्रॉप की गई तस्वीरों को 4K विज़ुअल में बदल सकता है. ऑक्सीजन ओएस 15 में AI Unblur Feature भी दिया गया है. इसके अलावा एक और फीचर है AI रिफ्लेक्शन इरेजर. इसकी मदद से एक ही टैप से रिफ्लेक्शन को हटा सकता है.
एक इंटेलिजेंट सर्च फीचर भी जोड़ा गया है जो ऑन-डिवाइस सर्च को बेहतर बनाता है. सर्किल टू सर्च फीचर भी मौजूद है. यह आपको किसी फोटो या वीडियो में आइटम को जल्दी से पहचानने में मदद करता है. आपको OxygenOS 15 में AI नोट्स फीचर भी मिलेगा. कंपनी का कहना है कि AI नोट्स आपके शब्दों को ट्रांसक्राइब कर सकते हैं और अनावश्यक फिलर्स को भी हटा सकते हैं. आने वाले वनप्लस फ्लैगशिप डिवाइस में Google Gemini ऐप को डिफॉल्ट AI असिस्टेंट के रूप में लाया जाएगा.
डिजाइन अपडेट
डिजाइन अपडेट की बात करें तो इसमें नया बूट एनीमेशन लाया गया है. इसका अलावा नए आइकन को लया जाएगा. फिंगरप्रिंट अनलॉक स्टाइल में भी कई विकल्प दिए जाएंगे. सुरक्षा अपडेट के मद्देनजर भी कई व्यापक अपडेट किया गया है. रिमोट लॉक सुविधा, ऑफलाइन लॉक सुविधा सहित कई फीचर्स जोड़े गए है. कंपनी ने अभी तक ऑक्सीजन ओएस 15 के लिए एलिजिबल डिवाइस की लिस्ट शेयर नहीं की है.