Oppo Find N5: 20 फरवरी को लॉन्च होगा दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन, जानें फीचर्स और कैमरा
20 फरवरी को दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च होने वाला है. फिलहाल, सबसे पतले फोल्डेबल का खिताब हॉनर मैजिक वी3 के पास है. OPPO अपना नेक्स्ट-जेनरेशन फोल्डेबल फोन Find N5 को 20 फरवरी को सिंगापुर में लॉन्च इवेंट में पेश करेगी. Find N5 के साथ, कंपनी चीन में Oppo Watch X2 भी लॉन्च करेगी.

Oppo Find N5: Oppo अपना नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी नेक्स्ट-जेनरेशन फोल्डेबल फोन Find N5 को ग्लोबल मार्केट और चीन में 20 फरवरी को लॉन्च करेगी. लॉन्च इवेंट सिंगापुर में स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) होगा. यह फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसकी लॉन्च की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ओप्पो ने आधिकारिक टीजर जारी किया है, जिसमें Find N5 की तस्वीरें साझा की गई हैं. इसके अलावा, कंपनी चीन में Oppo Watch X2 भी लॉन्च करेगी.
Oppo Find N5 की खासियत
कंपनी द्वारा टीज किए गए Oppo Find N5 के अनुसार, यह तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा—जेड व्हाइट, सैटिन ब्लैक और ट्वाइलाइट पर्पल. हालांकि, पर्पल वेरिएंट सिर्फ चीनी बाजार के लिए एक्सक्लूसिव हो सकता है, जैसा कि ग्लोबल लॉन्च के लिए YouTube पर पोस्ट किए गए टीजर से पता चलता है.
Find N5 के “अबाउट” सेक्शन के लीक हुए स्क्रीनशॉट से इसकी मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है. यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 16GB रैम (जिसे लगभग 12GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है) और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. कहा जा रहा है कि यह हैंडसेट Android 15 पर चलेगा, जिसके ऊपर ColorOS 15 की लेयर होगी.
ओप्पो ने Find N5 को दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन बताया है, और जारी की गई तस्वीरें इस दावे की पुष्टि करती हैं. वर्तमान में, सबसे पतले फोल्डेबल फोन का खिताब Honor Magic V3 के पास है, जो खुलने पर 4.35mm और फोल्ड होने पर 9.2mm मोटा होता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, Find N5 के खुलने पर 4mm मोटा होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Quality Power IPO: 858.70 करोड़ रुपये का IPO, 14 फरवरी से मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका; जानें क्या करती है कंपनी
Oppo Find N5: कैमरा
कैमरों के मामले में, Find N5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP सेकेंडरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड या टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इसमें 8MP के दो फ्रंट कैमरे हो सकते हैं—एक कवर स्क्रीन पर और दूसरा इनर डिस्प्ले पर. फोल्डेबल स्मार्टफोन में 5,600mAh की बैटरी होने की संभावना है, जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है.
Latest Stories

AC का ड्राई मोड बचाएगा बिजली बिल, जानें कैसे उमस में यह देता है दोहरा फायदा

माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी का दौर जारी, 9000 कर्मचारियों पर लटकी तलवार

डिजिटल अरेस्ट तक नहीं रूक रहे ठग! आपको लूट फिर आपके ही नाम पर चला रहे गोरखधंधा, ऐसे बचें
