Paytm ने दुकानदारों को दिया बड़ा तोहफा, लॉन्च किया महाकुंभ डिवाइस; पेमेंट की मिलेगी डिजिटल स्क्रीन पर जानकारी
"पैसा बोलता है" ये बात आप अक्सर कई लोगों से सुनते होंगे. हालांकि, जब से डिजिटल पेमेंट का दौर शुरू हुआ है, इसकी खनक थोड़ी कम हो गई थी. लेकिन Paytm और PhonePe जैसी कंपनियां एक डिवाइस भी देती हैं, जिसमें यह जानकारी मिल जाती है कि किसने कितना ट्रांजेक्शन किया है. अब Paytm ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इसे और अधिक एडवांस बना दिया है.

Paytm Mahakumbh Soundbox: पेटीएम ने दुकानदारों के लिए एक बड़ी सुविधा पेश की है. अब उन्हें पेमेंट के दौरान एक नई सुविधा मिलने वाली है. दिल्ली में स्टार्टअप महाकुंभ के दूसरे दिन पेटीएम ने नया प्रोडक्ट लॉन्च किया. यह उन दुकानदारों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो अपने ट्रांजेक्शन की जानकारी को सार्वजनिक नहीं करना चाहते. तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है इस डिवाइस में और क्या है इसकी खासियत.
महाकुंभ साउंडबॉक्स लॉन्च
दिल्ली में स्टार्टअप महाकुंभ कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम में पेटीएम के संस्थापक और CEO विजय शेखर शर्मा ने नया विजुअल डिवाइस लॉन्च किया है. यह डिवाइस पिछले डिवाइस का अपग्रेडेड वर्जन है. नए डिवाइस का नाम महाकुंभ साउंडबॉक्स रखा गया है, जिसमें आवाज के साथ डिजिटल स्क्रीन दी गई है. अगर कोई पेमेंट करता है तो ऑडियो के साथ-साथ डिजिटल स्क्रीन पर पैसों की जानकारी मिल जाएगी.
11 भाषाओं में करेगा काम
नया पेटीएम महाकुंभ साउंडबॉक्स को चार्ज करना बेहद सरल है. यह सौर ऊर्जा से चलने वाला डिवाइस है, जो न केवल सौर ऊर्जा बल्कि कमरे की रौशनी से भी चार्ज हो सकता है. यह डिवाइस 4G कनेक्शन से लैस है और 11 अलग-अलग भाषाओं में काम करता है. यह तत्काल ट्रांजेक्शन अलर्ट के साथ लेनदेन की ट्रैकिंग की सुविधा भी देगा. नया डिवाइस पूरे दिन के भुगतान की राशि (बैलेंस) को भी दिखाएगा.
यह भी पढ़ें: ChatGPT का हो रहा गलत इस्तेमाल, Ghibli के साथ फर्जी आधार-पैन कार्ड भी बना रहे लोग
ऑडियो बंद करने की मिलेगी सुविधा
दिल्ली में स्टार्टअप महाकुंभ के दूसरे दिन पेटीएम ने नया प्रोडक्ट लॉन्च किया. यह उन दुकानदारों के लिए बेहतर हो सकता है जो अपने ट्रांजेक्शन के डिटेल्स को सार्वजनिक नहीं करना चाहते. यदि कोई दुकानदार अपने ग्राहक के पेमेंट को छिपाना चाहता है तो वह ऑडियो को बंद कर सकता है. मतलब, आप इस डिवाइस में ऑडियो बंद कर सकते हैं और डिस्प्ले पर देख सकते हैं कि किसने कितना पेमेंट किया है.
Latest Stories

क्रिकेटर और बिजनेसमैन के नाम पर चल रहा था बड़ा घोटाला, मेटा ने हटाए 23000 से ज्यादा पेज और अकाउंट

ऑनलाइन टास्क के नाम पर शख्स से 24 लाख की ठगी, भूलकर भी न करें ये गलती, वरना होंगे फ्रॉड का शिकार

मॉक ड्रिल से पहले फोन में जरूर कर लें ये सेटिंग, नहीं तो मिस कर जाएंगे इमरजेंसी अलर्ट

Gemini AI और Android XR के नाम रहेगा Google I/O 2025 का मंच, अलग से होगा Android इवेंट



