टोकनाइजेशन के साथ PhonePe ने बनाया पेमेंट आसान, जानिए कैसे करेगा काम
डिजिटल पेमेंट के बढ़ते दौर में साइबर फ्रॉड से बचाव और लेनदेन को तेज बनाने के लिए एक बड़ा बदलाव किया गया है. यह नया सिस्टम न सिर्फ सुरक्षा बढ़ाएगा बल्कि ऑनलाइन खरीदारी और बिल भुगतान को भी पहले से ज्यादा आसान बनाएगा.

डिजिटल पेमेंट को ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए PhonePe ने आज अपने डिवाइस टोकनाइजेशन सॉल्यूशन को लॉन्च करने की घोषणा की. इस नई सुविधा के तहत यूजर्स अब अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स को PhonePe ऐप पर टोकनाइज कर सकेंगे और इसे विभिन्न सेवाओं जैसे बिल भुगतान, रिचार्ज, यात्रा टिकट बुकिंग, इंश्योरेंस खरीदारी, Pincode पर भुगतान और ऑनलाइन मर्चेंट्स पर उपयोग कर सकेंगे जहां PhonePe पेमेंट गेटवे (PG) सेवाएं उपलब्ध हैं.
क्या है इसके फायदे?
डिवाइस टोकनाइजेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि उपभोक्ताओं को अब अपने कार्ड डिटेल्स किसी भी मर्चेंट प्लेटफॉर्म पर सेव करने की जरूरत नहीं होगी और हर ट्रांजैक्शन के लिए CVV दर्ज करने की अनिवार्यता भी खत्म हो जाएगी. इससे पेमेंट का सक्सेस रेट बढ़ेगा और चेकआउट के दौरान ट्रांजैक्शन ड्रॉप होने की समस्या कम होगी. इसके अलावा, कार्ड डिटेल्स लीक होने या चोरी होने का खतरा भी काफी कम हो जाएगा, जिससे डिजिटल पेमेंट को और अधिक सुरक्षित बनाया जा सकेगा.
शुरुआत में, यह सुविधा वीजा क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध होगी लेकिन भविष्य में इस सुविधा को अन्य कार्ड नेटवर्क्स को भी मुहैया कराने पर कोशिश जारी है.
इस लॉन्च पर बात करते हुए PhonePe के को-फाउंडर और सीटीओ राहुल चारी ने कहा, “यह लॉन्च डिजिटल भुगतान को अधिक सुरक्षित और निर्बाध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हमारा लक्ष्य अधिक कार्ड नेटवर्क्स को जोड़कर इस सेवा को विस्तृत करना और इसे सभी PhonePe PG मर्चेंट्स के लिए उपलब्ध कराना है. PhonePe हमेशा अपने ग्राहकों के विश्वास और सुविधा को प्राथमिकता देता है और यह नया सॉल्यूशन डिजिटल पेमेंट को और तेज, सुरक्षित और आसान बनाएगा.”
यह भी पढ़ें: दबाव में है कंपनी के शेयर फिर भी निवेशकों को मिल रहा डिविडेंड का तोहफा, जानें रिकॉर्ड डेट और स्टॉक टारगेट प्राइस
भारत की प्रमुख कंपनी है PhonePe
PhonePe भारत की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनियों में से एक है. अगस्त 2016 में लॉन्च हुए इस डिजिटल पेमेंट ऐप ने देशभर में डिजिटल ट्रांजैक्शन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. जनवरी 2025 तक, PhonePe के 59 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और इसका डिजिटल भुगतान नेटवर्क 4 करोड़ से अधिक व्यापारियों तक फैला हुआ है. कंपनी हर दिन 31 करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शन प्रोसेस करती है और इसका वार्षिक कुल भुगतान मूल्य (TPV) 145 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.
PhonePe का यह नया डिवाइस टोकनाइजेशन सॉल्यूशन न केवल उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा बल्कि डिजिटल पेमेंट्स को अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने में भी मदद करेगा.
Latest Stories

भारत में सस्ता हुआ X Premium! एलन मस्क ने 47% तक कम किया सब्सक्रिप्शन रेट, देखें नया प्राइस लिस्ट

चोरी हुआ मोबाइल भी मिलेगा वापस, अब तक मिल गए 1812, जानें कैसे उठाएं फायदा

सैमसंग ला रहा है ट्राई-फोल्ड फोन, इस साल के अंत तक लॉन्च की तैयारी में जुटी कंपनी
