प्यार, थ्रिल और ड्रामा…इस वीकेंड OTT पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का; जानें इस सप्ताह की फ्रेश रिलीज

इस शुक्रवार आपके OTT वीकेंड में एक नया रंग भरने आ रहे हैं कुछ बेहद खास हिंदी कंटेंट. बड़े सितारों से सजी कहानियां और नई-नई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की पेशकश आपको रोमांच, इमोशन और कॉमेडी के मेल का शानदार अनुभव देंगी. जानिए कौन-कौन से शो बनेंगे आपके वीकेंड का हिस्सा.

नेटफ्लिक्स Image Credit: Mateusz Slodkowski/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

इस शुक्रवार 11 जुलाई को OTT प्लेटफ़ॉर्म्स पर मनोरंजन की बौछार होने वाली है. सिनेमाघरों के बाहर, आपकी स्क्रीन पर भी उल्लास का माहौल दिखेगा जब Netflix, Amazon Prime Video, Hotstar, SonyLIV और Zee5 जैसी प्रमुख सेवाएं कई नए फिल्मों और वेब सीरीज के साथ आपकी स्क्रीन पर आ रही हैं.

Netflix: Aap Jaisa Koi

नेटफ्लिक्स पर रघुवर प्रोफेसर की दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी Aap Jaisa Koi रिलीज हो रही है. आर. माधवन और फातिमा सना शेख की केमिस्ट्री के बीच पितृसत्ता और एक-दूसरे के सम्मान की जटिलताओं को पेश करता यह फिल्म प्रेम-आशाओं और सामाजिक बाधाओं के बीच टकराव दिखाती है.

SonyLIV: Narivetta

मलयालम की पुलिस ड्रामा Narivetta Tovino Thomas की ताकतवर एक्टिंग के साथ SonyLIV पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म 2003 में मुथंगा आंदोलन से प्रेरित है, जिसमें सशक्त महिला किरदार और सामाजिक संघर्ष की गहराई दिखाई जाएगी

Lionsgate Play: Four Years Later

भारत-ऑस्ट्रेलिया का प्रेम और दूरी की कहानी Four Years Later इस शुक्रवार Lionsgate Play पर रिलीज हो रही है. शो में शहनाज गोस्वामी और अन्य कलाकार पारिवारिक और अंतरराष्ट्रीय तनावों को पर्दे पर बखूबी दिखाएंगे.

JioHotstar: Special Ops Season 2

कै-के मेनन की वापसी हो रही है JioHotstar पर. Special Ops Season 2 में डिजिटल एस्पियोनाज, हैकिंग और साइबर थ्रिलर का धमाकेदार मिश्रण दिखेगा. ये सीरीज इस शुक्रवार की बड़ी रिलीज बनी हुई है.

अन्य रिलीज

Netflix पर Tyler Perry की कॉमेडी Madea’s Destination Wedding भी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. बेहतरीन हास्य और पारिवारिक ड्रामा के बीच यह फिल्म हंसाने का वादा करती है. नेटफ्लिक्स पर Foundation Season 3 और Apple TV+ पर The Wild One जैसी इंटरेस्टिंग गैर-हिंदी सीरीज भी हैं, लेकिन मुख्य धारा में हमारी हिंदी दर्शकों के लिए ऊपर दी गई सामग्री बड़ी अपील रखती है.

इस शुक्रवार OTT पर हिंदी प्रेम कहानियां, मलयालम पुलिस ड्रामा, अंतर्राष्ट्रीय रोमांस और क्राइम-थ्रिलर तक का पूरा पैकेज उपलब्ध होगा. चाहे आप पितृसत्ता के खिलाफ प्रेम की गलियों में खोना चाहें या साइबर स्पाई की तेज़ चालों की राजनीति पसंद करते हों. यह शुक्रवार आपको हर मूड के हिसाब से विकल्प देगा. Popcorn तैयार रखें, आपका वीकेंड बिंज वॉचिंग में गुजरने वाला है.