Realme P2 Pro 5G और Realme Pad 2 Lite हुआ भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी और कैमरे से है भरपूर

Realme P2 Pro 5G हुआ लॉन्च. इसी के साथ रियलमी ने एक टैबलेट भी लॉन्च किया है. कीमत और फीचर्स के साथ जानिए कहां और कब कर सकते हैं खरीदारी.

रियलमी ने भारत में लॉन्च किया पी सीरीज का दूसरा फोन Image Credit: @x.com/@realmeIndia

रियल मी ने अपने पी सीरीज का अगला फोन Realme P2 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. इसी के साथ रियमली ने अपनी बजट टैबलेट Realme Pad 2 Lite को भी भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. हालांकि टैबलेट की उपलब्धता को लेकर जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दिया है. इस आर्टिकल हम रियलमी के दोनों ही प्रोडक्ट की कीमत से लेकर उसके सभी वैरिएंट और फीचर्स के बारे में बताएंगे.

रियलमी पी 2 प्रो 5जी दो कलर ऑप्शन के साथ आती है. पैरट ग्रीन और ईगल ग्रे. इससे इतर रियलमी पी सीरीज के 3 वैरिएंट्स हैं जिसके बेस वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है.

क्या होगी कीमत?

मॉडलस्टोरेजकीमत
Realme P2 Pro 5G8GB+128GB21,999 रुपये
Realme P2 Pro 5G12GB+256GB24,999 रुपये
Realme P2 Pro 5G12GB+512GB27,999 रुपये
Realme Pad 2 Lite4GB+128GB14,999 रुपये
Realme Pad 2 Lite8GB+128GB16,999 रुपये
मॉडल तथा कीमतों की सूची

वहीं बात इसकी उपलब्धता की बात करें तो अर्ली बिड सेल में ग्राहक 17 सितंबर से इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा रियलमी पैड 2 लाइट की उपलब्धता बाद में बताई जाएगी.

Realme P2 Pro 5G के फीचर्स

रियलमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 3 डी कर्व्ड ऐमोलेड डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इसमें 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट और 2,000 नाइट्स की पीक ब्राइटनेस भी शामिल होगी. डिस्प्ले के मजबूती की बात करें तो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलेगा जिसके स्मार्ट टच से आप बारिश में भी फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

रैम- 8 जीबी से लेकर 12 जीबी तक तक का रैम मिलेगा जिसे वर्चुअल एक्सपैंशन के जरिये 1 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है.
स्टोरेज- नए रियलमी फोन में ग्राहक को तीन स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे. 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी.
सॉफ्टवेयर- रियलमी पी2 एंड्रायड 14 के साथ आता है जिसमें 2 ओएस और 3 साल तक सिक्योरिटी पैच के अपडेट शामिल हैं.
कैमरा- 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT 600 का प्राइमरी कैमरा मिलेगा उसी के साथ 8 मेगापिक्सल का स्मार्ट सेंसर वाला अल्ट्रा वाइड सेंसर कैमरा भी शामिल होगा. वहीं फ्रंट कैमरे की बात करें तो 32 मेगापिक्सल सोनी IMX 615 वाला सेल्फी कैमरा मिलेगा.
बैटरी- 5,200mAh की दमदार बैटरी बैकअप के साथ 80W की सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा.
चिप- Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC

Realme Pad 2 Lite के फीचर्स

रियलमी का नया टैबलेट मीडियाटेक हीलियो जी 99 SoC के प्रोसेसर पर चलेगा. इसके साथ 8 जीबी का रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी दिया जाएगा. एंड्रायड 14 के सपोर्ट के साथ टेबलेट में 8,300mAh की बैटरी मिलेगी जो 15 का चार्ज सपोर्ट करता है.