Redmi A4 5G भारत में हुआ लॉन्च, 8,499 रुपये है कीमत, जानें कहां और कब से होगी खरीदारी
Redmi A4 5G के साथ कंपनी ने एंट्री लेवल कीमत में स्मार्टफोन की शुरुआत कर दी है. Redmi के इस मॉडल की कीमत 8,499 रुपये है. कंपनी ने इसके लिए मेड इन इंडिया, बाय इंडिया, फॉर इंडिया की टैगलाइन भी रखी है. जानें क्या है कीमत और फीचर्स.
Redmi A4 5G की लॉन्चिंग भारत में हो गई है. कंपनी ने एंट्री लेवल कीमत में स्मार्टफोन की शुरुआत कर दी है. Redmi के इस मॉडल की कीमत 8,499 रुपये है. कंपनी ने इसके लिए मेड इन इंडिया, बाय इंडिया, फॉर इंडिया की टैगलाइन भी रखी है. इसकी खरीदारी ग्राहक 27 नवंबर से अमेजन के जरिये कर सकते हैं.
मोबाइल में क्या है खास?
Redmi A4 5G में 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी. इसमें क्वालकॉम का 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेस दिया जाएगा. स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,160 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. सभी से अलग मोबाइल में फिंगरप्रिंट की सुविधा भी मिलेगी. Redmi में यूजर को साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्लॉट भी मिलेगा.
Storage
Redmi के नए मॉडल में 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज का स्टोरेज मिलेगा. ग्राहक को इसमें 128GB स्टोरेज का भी ऑप्शन मिलता है. मोबाइल में एसडी कार्ड लगाने का विकल्प भी मिलता है. उसके जरिये यूजर इसके स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ा सकता है.
Camera
रियर पैनल की करें तो वह भी 50MP के डुअल सेटअप के साथ आ रहा है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8MP का सेंसर मिलने वाला है.
Operating System (OS)
Redmi A4 5G में डुअल सिम की सुविधा मिलेगी. इससे इतर मोबाइल में एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.10, यूएसबी पोर्ट और जीपीएस जैसे विकल्प भी शामिल हैं.
कब और कहां से खरीदारी?
Redmi A4 5G को स्टार्ली ब्लैक और स्पार्कल पर्पल कलर में आया है. 4GB+64GB वाले मॉडल की कीमत 8,499 रुपये है. वहीं 4GB+128GB वाले मॉडल की कीमत 9,499 रुपये हैं. ग्राहक इसकी खरीदारी 27 नवंबर से MI के आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं. इसके अलावा, अमेजन और शाओमी रिटेल स्टोर के जरिये भी इसकी खरीदारी की जा सकती है.
Latest Stories
AI बन रहा साइबर ठगों का नया हथियार, जानें कैसे चोर लगा रहे लोगों को चूना, क्या है बचाव के तरीके और कैसे रहें सेफ
iOS 26.2 अपडेट हुआ जारी, iPhone को मिले नए फीचर्स, Apple Music और सेफ्टी अलर्ट्स में बड़े बदलाव
ऑनलाइन दोस्ती कर बच्चों को निशाना बना रहे साइबर ठग, फोटो-वीडियो से करते हैं ब्लैकमेल, ऐसे रहें सेफ
