जियो लाया नया फीचर, अब नॉर्मल कॉल रिकॉर्डिंग को टेक्‍स्‍ट में बदल देगा ये AI टूल

जियो फोनकॉल एआई फीचर को लॉन्‍च करने का मकसद फोन कॉल को आसान और बेहतर बनाना है. इस टूल में कम्‍यूनिकेशन को सहज और बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया है.

जियो फोनकॉल एआई फीचर हुआ लॉन्‍च Image Credit: PTI/freepik

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई अहम घोषणाएं इनमें जियो का नया फीचर ‘जियो फोनकॉल एआई’ भी शामिल है. इस एआई टूल की मदद से किसी भी नॉर्मल कॉल को न सिर्फ रिकॉर्ड और ट्रांसलेट किया जा सकेगा बल्कि इसके जरिए कॉल को टेक्‍स्‍ट में भी बदला जा सकेगा. जियो के नए फीचर में एआई कॉल को संक्षिप्‍त यानी समराइज करने में भी मदद करेगा. इसके लिए आपको किसी दूसरे ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को इस नए फीचर को लॉन्‍च करते हुए कहा कि यह एक नया फीचर यूजर्स के फोन कॉल हैंडल करने के तरीके को बदलने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस टूल में कम्‍यूनिकेशन को आसान, सहज और बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया है.

क्‍या है जियो फोन कॉल एआई की खासियत?

1. जियो फोन कॉल एआई के जरिए यूजर आसानी से जियो क्लाउड में फोन कॉल रिकॉर्ड और स्टोर कर सकते हैं.

2. इससे आपकी कॉल रिकॉर्डिंग और महत्‍वपूर्ण चीजें मिस नहीं होंगी.

3. एआई बोले गए शब्दों को टेक्स्ट में भी बदलता है, जिससे बाद में जरूरी बातों का प्‍वाइंटर तैयार करने में आसानी होगी.

4. यह कई भाषाओं में कॉल को ट्रांसलेट कर सकता है, जिससे भाषा संबंधी बाधाओं को तोड़ने में मदद मिलेगी.

कैसे करें नए फीचर का यूज?

जियो फोन कॉल एआई कॉन्फ़्रेंस कॉल की तरह काम करता है, इसे यूज करना बेहद आसान है. इसके लिए जियो फोन कॉल एआई नंबर डायल करें, ऐसा करते ही रिकॉर्डिंग शुरू होने का मैसेज मिलेगा, इसके बाद रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए 1 दबाएं. अब अपनी बातचीत करें. एआई बैकग्राउंड में रिकॉर्डिंग, ट्रांसक्राइबिंग और अनुवाद का काम करेगा. जब आपको रिकॉर्डिंग बंद करनी हो तो 2 दबाएं. ऐसा करते ही AI पुष्टि करेगा, ट्रांसक्रिप्शन रोका गया है. अगर ये सेशन सत्र फिर से शुरू करना हो तो 1 दबाएं या इसे खत्‍म करना हो तो 3 दबाएं. इस फीचर का इस्‍तेमाल आप वन टू वन कॉल, ग्रुप कॉन्फ़्रेंस और व्यक्तिगत नोट्स के लिए भी कर सकते हैं.