जियो का धमाकेदार प्लान, 98 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा और फ्री कॉलिंग
रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में डेटा, कॉलिंग और अन्य विशेष सुविधाओं का भरपूर लाभ मिलेगा.

अगर आप हर महीने अपना फोन रिचार्ज करने से तंग आ गए हैं तो यह खबर आपके लिए है. रिलायंस कंपनी ने अपने Jio यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग किफायती दाम में 98 दिनों के लिए दी जा रही है.
क्या है नया प्लान?
JIO ने 98 दिनों का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों जियो ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. इस प्लान के तहत यूजर्स को कई लाभ मिलते हैं. जिन क्षेत्रों में 5G नेटवर्क है, वहां पर ग्राहकों को बिना किसी डेटा लिमिट या स्पीड कैप के अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. वहीं जिन क्षेत्रों में 5G कवरेज नहीं है, वहां ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा मिलेगा.इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मुहैया होगी. आप रोजाना 100 मुफ्त लोकल एसएमएस भेज सकते हैं. इस प्लान की अवधि के दौरान ग्राहकों को कई OTT प्लैटफॉर्म को मुफ्त में एक्सेस करने का ऑफर मिलेगा. ग्राहक जियो क्लाउड, जियो सिनेमा (बेसिक प्लान), और जियो टीवी का फ्री में एक्सेस कर सकते हैं.
कैसे करें रिचार्ज
जियो यूजर्स इस 98-दिनों के प्लान का रिचार्ज आसानी से MyJio ऐप, जियो की वेबसाइट या किसी अधिकृत रिटेलर के जरिए से कर सकते हैं.
जियो का OTT-फोकस्ड प्लान
रिलायंस जियो ने ₹175 में एक मासिक OTT-फोकस्ड प्लान भी लॉन्च किया है. इसमें 10GB हाई-स्पीड डेटा और 11 प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे SonyLIV, Zee5, JioCinema Premium, Lionsgate Play आदि की सदस्यता शामिल है. हालांकि, इस प्लान में कॉलिंग की सुविधा नहीं है और इसकी वैधता 28 दिनों की है.
Latest Stories

Nothing ने भारत में लॉन्च किया CMF Phone 2 Pro, बड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स; जानें क्या है कीमत

Flipkart के नाम पर हो रहा फ्रॉड, फर्जी एजेंट बनकर लोगों से की जा रही ठगी, ऐसे करें बचाव

शोएब अख्तर सहित 5 पाकिस्तानी अब भारत में बैन, जानें हर वीडियो से कितनी है कमाई, करते हैं ये कारस्तानी
