Jio Diwali Dhamaka: मुकेश अंबानी दे रहे JioBharat मोबाइल मात्र 699 रुपये में, जानें क्या है फीचर्स

दिवाली के मौके पर जियो अपने ग्राहकों के लिए ऑफर्स की बरसात कर रहा है. पहले रिचार्ज के लिए सस्ता प्लान और अब जियो भारत मोबाइल का दिवाली धमाका प्राइस. जियो ने तय समय के लिए अपने जियो भारत मोबाइल के कीमत में डिस्काउंट दिया है. जियो भारत 4G मोबाइल जिसकी कीमत लॉन्चिंग के वक्त […]

रिलायंस जियो का दिवाली धमाका Image Credit: @Tv9

दिवाली के मौके पर जियो अपने ग्राहकों के लिए ऑफर्स की बरसात कर रहा है. पहले रिचार्ज के लिए सस्ता प्लान और अब जियो भारत मोबाइल का दिवाली धमाका प्राइस. जियो ने तय समय के लिए अपने जियो भारत मोबाइल के कीमत में डिस्काउंट दिया है. जियो भारत 4G मोबाइल जिसकी कीमत लॉन्चिंग के वक्त 999 रुपये थी उसे घटाकर अभी 699 रुपये कर दिया गया है. कंपनी का मानना है कि इससे सभी के हाथ में मोबाइल होगा.

123 रुपये के प्लान से कटेगा महीना

जियो भारत के त्यौहारी सीजन के प्लान में यूजर 123 रुपये की मासिक यानी मंथली रिचार्ज के साथ इसका इस्तेमाल कर सकता है. बता दें कि रिलायंस जियो ने 14 अक्टूबर को अपने यूजर्स के लिए 4G की पहुंच को बढ़ाते हुए जियो भारत V3 और जियो भारत V4 मॉडल को लॉन्च किया था. इनकी कीमत 1,099 रुपये निर्धारित हुई थी, यूजर 123 रुपये के मासिक रिचार्ज के साथ मोबाइल का आनंद ले सकता है. मोबाइल में जियो टीवी, जियो पे जैसी सुविधाएं मिलती हैं. यूजर ‘जियो पे’ की मदद से मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकता है.

क्या है सुविधाएं?

  1. अनलिमिटेड वॉयस कॉल
  2. हर महीने 14 GB डाटा
  3. 455 से ज्यादा लाइव टीवी चैनलों तक एक्सेस
  4. जियो टीवी की प्रीमियम और नए फिल्मों का एक्सेस
  5. वीडियो और लाइव स्पोर्ट्स
  6. जियोसिनेमा
  7. क्यूआर के जरिये पेमेंट की सुविधा
  8. ग्रुप चैट
  9. जियो चैट के जरिये वीडियो, फोटो और मैसेज को आसानी से साझा करना

इस सेगमेंट में सबसे सस्ता फीचर मोबाइल

आपको बता दें कि जियो भारत फोन, दूसरे फीचर फोन की तुलना में अधिक सस्ता है. इसकी बारे में बताते हुए जियो के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह एक उत्सव का उपहार है जो एक उज्जवल, ज्यादा कनेक्टेड होने का वादा करता है. बता दें कि ग्राहक इस ऑफर का फायदा अपने नजदीकी स्टोर, जियो मार्ट या अमेजन के जरिये कर सकते हैं.