Whatsapp में जल्द ही देखने को मिलेगा ये जबरदस्त फीचर, ये है डिटेल
व्हाट्सएप को लेकर अपडेट्स सामने आ रही है. अब यूजर्स को बिना ऐप खोले एआई का इस्तेमाल करने का मौका देगा. डिवेलपर्स एक नए Meta AI विडगेट पर काम कर रहे हैं. इसे जल्द ही व्हाट्सएप यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा. WABetaInfo द्वारा कुछ महीने पहले इस फीचर का पता चला था. अब यह कुछ व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बीटा वर्शन में उपलब्ध है.

दुनिया में शायद ही कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करता होगा. इसे लेकर अक्सर अपडेट्स सामने आते रहते है. इसी कड़ी में एक और अपडेट सामने आ रही है. अब यूजर्स को बिना ऐप खोले एआई का इस्तेमाल करने का मौका देगा. डिवेलपर्स एक नए Meta AI विडगेट पर काम कर रहे हैं. इसे जल्द ही व्हाट्सएप यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा. WABetaInfo द्वारा कुछ महीने पहले इस फीचर का पता चला था. अब यह कुछ व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बीटा वर्शन में उपलब्ध है.
सीधे इमेज अपलोड भी की जा सकती है
इस नए Meta AI विडगेट के जरिए यूजर्स व्हाट्सएप खोलने और चैट में जाकर सवाल पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा, होम स्क्रीन से सीधे इमेज अपलोड भी की जा सकती है. यह AI चैटबॉट के वॉयस मोड का शॉर्टकट भी बन जाएगा. इस विडगेट को यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से आकार में बदल सकते हैं. हालांकि, यह फीचर केवल उन्हीं यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा जिन्होंने व्हाट्सएप में पहले से Meta AI एक्सेस किया हुआ है.
इस लैंग्वेज मॉडल द्वारा है पावर्ड
Meta AI कंपनी के Llama लार्ज लैंग्वेज मॉडल द्वारा पावर्ड है. व्हाट्सएप में सवालों का जवाब देने इमेज जनरेट करने और व्यक्तिगत या ग्रुप चैट्स में इस्तेमाल किया जा सकता है. चूंकि लाखों यूजर्स पहले ही व्हाट्सएप में Meta AI का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह नया होम स्क्रीन विडगेट इस चैटबॉट की पॉपुलैरिटी को और बढ़ाएगा.
तुरंत नहीं मिलेगा फीचर
ऐसा इसलिए क्योंकि Meta धीरे-धीरे यह फीचर रोलआउट कर रहा है. इसलिए सभी यूजर्स को यह फीचर तुरंत नहीं मिलेगा. हाल ही में व्हाट्सएप ने कुछ और नए फीचर्स भी लॉन्च किए हैं. जैसे 22 प्रीसेट चैट थीम, टैप रिएक्शन, सेल्फी स्टिकर और शेयर करने योग्य स्टिकर पैक्स भी मौजूद रहेगा. WABetaInfo द्वारा कुछ महीने पहले इस फीचर का पता चला था. अब यह कुछ व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बीटा वर्शन में उपलब्ध है.
Latest Stories

AC का ड्राई मोड बचाएगा बिजली बिल, जानें कैसे उमस में यह देता है दोहरा फायदा

माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी का दौर जारी, 9000 कर्मचारियों पर लटकी तलवार

डिजिटल अरेस्ट तक नहीं रूक रहे ठग! आपको लूट फिर आपके ही नाम पर चला रहे गोरखधंधा, ऐसे बचें
