Satellite Internet Providers पर लगेगा 4% एक्स्ट्रा Tax? क्या आपका Mobile Recharge महंगा होगा

भारत में सभी लोग सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के लॉन्च होने को लेकर काफी खुशी जता रहे थे. लेकिन अब सरकार की ओर से ऐसी सिफारिश की गई है जिसको सुनने के बाद लोगों का हाथ बटुए पर जा सकता है. दरअसल भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने वाली कंपनियों पर 4 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क आने वाला समय में लगाया जा सकता है. शुक्रवार को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने सरकार से स्पेक्ट्रम कीमतों पर टैक्स बढ़ाने की सिफारिश करते हुए सभी सैटेलाइट स्पेक्ट्रम कंपनियों की परेशानी बढ़ा दी है. इसके मुताबिक एलन मस्क की स्टारलिंक जैसी कंपनियों को अपने सालाना रेवेन्यू पर 4 फीसदी टैक्स सरकार को देना होगा. ये अतिरिक्त बोझ केवल कंपनियों की ही नहीं बल्कि ग्राहकों पर भी पड़ने वाला है. शहरी इलाकों में हर ग्राहक पर 500 रुपये सालाना अतिरिक्त चार्ज लग सकता है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोई फीस नहीं होगी. विस्तार से जानने के लिए वीडियो देखें.