
अब बाउंसबैक करेगी Vi, बिना सरकारी सपोर्ट कर ली बड़ी तैयारी!
संकट से जूझ रही देश की तीसरी बड़ी Telecom Company Vodafone Idea अपने अस्तित्व को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने में लगी है. इसी कड़ी में अब Vodafone Idea 5G Network को और ज्यादा शहरों में फैलाकर Jio और Airtel जैसी Telecom Companies को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है. Vodafone Idea ने 28 शहरों में 5G Network की शुरुआत कर दी है लेकिन सवाल ये है कि क्या इससे Vodafone Idea को नया जीवनदान मिलेगा? क्या Vi FY26 के बाद अपने कामकाज को जारी रख पाएगी?
क्या Vodafone Idea Debt को खत्म करने में सफल होगी? Vodafone Idea 5G Recharge Plan की शुरुआती कीमत क्या है? और क्या आपका शहर भी इस लिस्ट में है? तो चलिए Money9 की इस वीडियो में इन सभी सवालों का जवाब जानने की कोशिश करते हैं और साथ ही ये भी जानेंगे कि आखिर क्या है Vi 5G Rollout का पूरा प्लान, 4G Network में हुए सुधार और 1 लाख नए Mobile Tower लगाने की बड़ी रणनीति के बारे में
कंपनी का दावा है कि जिन क्षेत्रों में Vi 5G लाइव है, वहां 70% से अधिक पात्र यूजर्स पहले ही इसका लाभ उठा चुके हैं, यह Vi के हाल ही में मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना में 5G लॉन्च के बाद हुआ है. यह 17 प्राथमिकता वाले सर्किलों में Vi के व्यापक रणनीतिक रोलआउट का हिस्सा है, जहां इसने 5G स्पेक्ट्रम हासिल किया है.
More Videos

₹999 में BSNL कर देगी सबको ढेर!

Vodafone Idea की सैटेलाइट चाल से Starlink और Jio-Airtel को टक्कर, अब गांव में भी मिलेगा 4G-5G

Wireless Internet की रेस में तेजी, Jio और Airtel की टेंशन बढ़ी Starlink की एंट्री से
