‘सुपरहीरो’ प्लान्स के साथ Vi की वापसी, Jio-Airtel को देगा कड़ी टक्कर

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने Jio और Airtel को चुनौती देते हुए चुनिंदा सर्किल्स में अनलिमिटेड 4G डेटा की पेशकश शुरू की है. 2025 में 5G लॉन्च से पहले, Vi के इन नए प्लान्स ने ग्राहकों और टेलीकॉम इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है.

Vi का अनलिमिटेड डेटा ऑफर Image Credit: Getty Images Editorial

भारतीय टेलीकॉम बाजार में वोडाफोन आइडिया (Vi) ने Reliance Jio और Bharti Airtel को टक्कर देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने चुनिंदा सर्किल्स में ग्राहकों को ट्रूली अनलिमिटेड 4G डेटा की सुविधा देना शुरू कर दिया है. यह कदम Vi के मार्च 2025 में 5G लॉन्च की तैयारी को मजबूत करता है.

अनलिमिटेड डेटा प्लान्स का विस्तार

Vi ने कोई नया प्लान लॉन्च नहीं किया है, बल्कि पहले से मौजूद कुछ प्लान्स को अपडेट कर अनलिमिटेड 4G डेटा की सुविधा जोड़ी है. इन प्लान्स पर फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) लागू नहीं होगी, यानी ग्राहक बिना किसी लिमिट के डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, Jio और Airtel पहले से ही अनलिमिटेड 5G डेटा दे रहे हैं, जिससे Vi को उनसे चुनौती मिलेगी.

वर्तमान में, यह सुविधा मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश जैसे कुछ चुनिंदा सर्किल्स में उपलब्ध है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से यह नहीं कहा है कि यह सुविधा अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराई जाएगी या नहीं. Vi ने अपने ग्राहकों के लिए ‘सुपरहीरो’ प्रीपेड प्लान्स भी पेश किए हैं, जो 12 बजे रात से 12 बजे दिन तक अनलिमिटेड 4G डेटा, 2GB दैनिक डेटा, और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसी सुविधाएं देते हैं. ये प्लान्स महाराष्ट्र, नई दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब, और हरियाणा में उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: Xiaomi Pad 7 लॉन्च! 11.2-इंच की डिस्प्ले और Snapdragon चिपसेट लेकिन कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!

5G की ओर कदम

Vi के CEO अक्षय मूंद्रा ने नए साल के संदेश में पुष्टि की कि कंपनी मार्च 2025 से 5G का चरणबद्ध रोलआउट शुरू करेगी. उन्होंने ग्राहकों को “सुपरचार्ज्ड नेटवर्क एक्सपीरियंस” और 5G के लिए नए टैरिफ प्लान्स का वादा किया है. कंपनी ने 2024 में नेटवर्क अपग्रेड पर भारी निवेश किया है. Vi ने 46,000 नए नेटवर्क साइट्स जोड़े और 58,000 मौजूदा साइट्स की क्षमता बढ़ाई. इसके अलावा, 5G डिप्लॉयमेंट के लिए Vi ने एरिक्सन, नोकिया, और सैमसंग के साथ साझेदारी की है.

नेटवर्क सुधार, अनलिमिटेड डेटा प्लान्स, और आगामी 5G लॉन्च के साथ, Vi बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने और ग्राहकों को Jio और Airtel के विकल्प के रूप में एक बेहतर विकल्प प्रदान करने के लिए तैयार है.