WhatsApp अपने यूजर्स को देने वाला है बड़ी सहूलियत, जल्द ही खत्म होने वाली है ये परेशानी
वाट्सएप का इस्तेमाल बड़े स्तर पर किया जाता है इसलिए उसमें समय-समय पर नए फीचर्स जोड़े जाते रहे हैं. उसी कड़ी में वाट्सएप ने एक नए फीचर को लॉन्च करने को लेकर आधिकारिक घोषणा की है. इस फीचर के बाद यूजर को बार-बार कॉन्टैक्ट सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

दुनियाभर में वाट्सएप को बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जाता है. ये एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिसकी पेरेंट कंपनी मेटा है. चूंकि वाट्सएप का इस्तेमाल बड़े स्तर पर किया जाता है इसलिए उसमें समय-समय पर नए फीचर्स जोड़े जाते रहे हैं. उसी कड़ी में वाट्सएप ने एक नए फीचर को लॉन्च करने को लेकर आधिकारिक घोषणा की है. इस फीचर के बाद यूजर को बार-बार कॉन्टैक्ट सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
क्या है नया फीचर?
मौजूदा समय में यूजर को अपने लिंक्ड डिवाइस से किसी व्यक्ति से चैट करने के लिए उसके नंबर को प्राइमरी डिवाइस में सेव करना पड़ता है. कभी फोन की चोरी या प्राइमरी डिवाइस से अलग होने की स्थिति में यूजर को फिर से नंबर सेव करना पड़ता है. लेकिन वाट्सएप के नए फीचर के बाद किसी भी लिंक्ड डिवाइस में कॉन्टैक्ट सेव किया जा सकेगा. वाट्सएप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इस फीचर को लेकर बताया कि जल्द ही यूजर वाट्सएप वेब और विंडोज या दूसरे लिंक किए गए डिवाइस पर भी कॉन्टैक्ट जोड़ सकेंगे.
डायरेक्ट वाट्सएप पर करें सेव
वाट्सएप ब्लॉग के माध्यम से कंपनी ने बताया कि यूजर्स को किसी कॉन्टैक्ट से चैट करने के लिए उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर डिवाइस में सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब यूजर डायरेक्ट उस व्यक्ति का नंबर वाट्सएप पर सेव कर सकता है. एप्लीकेशन का कहना है कि यह फीचर तब और काम की होगी जब यूजर अपना फोन दूसरों के साथ शेयर करता हो या वह अपने मोबाइल पर एक से अधिक वाट्सएप अकाउंट को मैनेज करते हुए पर्सनल और बिजनेस कॉन्टैक्ट को अलग करना चाहता हो. ब्लॉग में कंपनी ने ये भी लिखा कि अगर व्यक्ति का फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है उस स्थिति में भी यूजर के कॉन्टैक्ट रिस्टोर हो जाएंगे.
Latest Stories

WhatsApp पर अब नहीं चलेगा स्पैम! अनजान लोगों को मैसेज भेजने पर जल्द लगेगी लिमिट, शुरू होगी टेस्टिंग

काम कम ज्यादा पैसा वाले विज्ञापन से रहें सतर्क, वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी, सरकार ने जारी की चेतावनी

BSNL Diwali Offer: एक महीने के लिए फ्री 4G नेट दे रही कंपनी, जानें किन ग्राहकों को मिल रहा फायदा?
