जल्द लॉन्च होगा Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro, 50 MP कैमरा के साथ मिलेंगे कई फीचर्स

भारत में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro के लॉन्च होने की चर्चा काफी समय से की जा रही है, लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि इन्हें जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही, यह दावा किया जा रहा है कि इसके साथ ही Xiaomi देश में मिड-रेंज Redmi 14 5G भी ला सकता है. इसमें कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.

शियोमी Image Credit: Xiaomi

Xiaomi 15 को चीन में अक्टूबर 2024 में Xiaomi 15 Pro के साथ लॉन्च किया गया था. अब जल्द ही इस सीरीज में Xiaomi 15 Ultra वेरिएंट के शामिल होने की उम्मीद है. एक टिपस्टर का दावा है कि कंपनी जल्द ही भारत में Xiaomi 15 सीरीज पेश कर सकती है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि Xiaomi देश में मिड-रेंज Redmi 14 5G भी ला सकता है, जो Redmi 13 5G का उत्तराधिकारी होगा और जिसे जुलाई 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था.

Xiaomi 15 सीरीज या Redmi 14 5G भारत लॉन्च

टिपस्टर अभिषेक यादव के एक एक्स पोस्ट के अनुसार, Xiaomi फरवरी 2025 में भारत में Xiaomi 15 सीरीज या Redmi 14 5G लॉन्च कर सकता है. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि Xiaomi 15 सीरीज के Ultra वर्जन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं. इसके अलावा, पोस्ट में Redmi 14 5G को लेकर कोई विशेष जानकारी साझा नहीं की गई है.

नवंबर 2024 में, मॉडल नंबर 24129PN74I के साथ Xiaomi 15 को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था, जिससे संकेत मिलता है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है. कंपनी इसे भारत में Pro और Ultra वेरिएंट के साथ लॉन्च कर सकती है.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के टॉप 5 AI स्टॉक्स, जो DeepSeek के बाद से नजर में, जानें काम

Xiaomi 14 सीरीज का 2024 में लॉन्च

कंपनी ने Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को मार्च 2024 में लॉन्च किया था, और उसी साल Redmi 13 5G भी भारत में पेश किया गया था. यदि Xiaomi 15 लाइनअप या Redmi 14 5G की लीक हुई लॉन्च टाइमलाइन सही साबित होती है, तो जल्द ही इसके टीजर देखने को मिल सकते हैं.

Xiaomi 15 के भारतीय वर्जन में क्या होगा खास

संभावना है कि भारत में Xiaomi 15 लाइनअप वही स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा, जो चीन में लॉन्च किए गए मॉडल्स में दिए गए थे.

  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15 आधारित HyperOS 2
  • कैमरा: 50 MP का Leica-ट्यूनड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप