YouTube ने भारत में हटाए 29 लाख वीडियो, 48 लाख चैनल भी किए रिमूव, जानें क्या है वजह
YouTube ने भारत के यूट्यूबर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यूट्यूब ने अक्टूबर और दिसंबर 2024 के बीच कम्युनिटी गाइडलाइंस के उल्लंघन के आरोप में भारत के 29 लाख से अधिक वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. भारत ग्लोबल लेवल पर YouTube से वीडियो हटाने के मामले में पहले स्थान पर है.

YouTube ने वीडियो कॉन्टेंट पॉलिसी को लेकर एक बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल YouTube ने करीब 9.5 मिलियन से अधिक वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने कंटेंट वायलेशन के कारण इन वीडियो को रिमूव किया है. वहीं, अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच भारत में YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने की वजह से 2.9 मिलियन (29 लाख) से अधिक वीडियो प्लेटफॉर्म से हटा दिए गए हैं.
YouTube की ओर से बताया गया है कि यह कंटेंट उसकी पॉलिसी के खिलाफ था. वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म से हटाए गए कंटेंट में हेट स्पीच, अफवाह और उत्पीड़न से संबंधित वीडियो शामिल किस सिस्टम का इस्तेमाल कर YouTube ने हटाए है.
इस सिस्टम से यूट्यूब ने हटाए लाखों वीडियों
दरअसल, YouTube अपने प्लेटफॉर्म को पारदर्शी बनाए रखने के लिए एक AI-बेस्ड डिटेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल करता है. यह सिस्टम प्लेटफॉर्म पर मौजूद उन वीडियो की पहचान करता है जो YouTube की गाइडलाइंस का पालन नहीं करते. हटाए गए वीडियो में ज्यादातर वे वीडियो शामिल थे जो बच्चों को खतरे में डालने वाले स्टंट और उत्पीड़न जैसी सामग्री से संबंधित थे.
हटाए गए लाखों YouTube चैनल
YouTube ने न केवल वीडियो हटाए हैं, बल्कि 4.8 मिलियन यानी 48 लाख से अधिक चैनलों को भी अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. YouTube का कहना है कि ये चैनल स्पैम या फ्रॉड से संबंधित वीडियो अपलोड कर रहे थे. खास बात यह है कि यदि कोई चैनल YouTube से रिमूव किया जाता है, तो उस चैनल पर अपलोड किए गए सभी वीडियो भी अपने आप डिलीट हो जाते हैं. Google के इस वीडियो प्लेटफॉर्म ने बताया कि YouTube को पारदर्शी और उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित बनाए रखने के लिए समय-समय पर यह कार्रवाई की जाती है.
इसे भी पढ़ें- महिलाओं को होम लोन पर मिलती है कई सौगात, मिलते हैं ये 6 फायदे
Latest Stories

चीन के DeepSeek को मिलेगी जोरदार टक्कर, सरकार ने पहला घरेलू AI मॉडल बनाने के लिए इस कंपनी को चुना

गूगल ने अपने कर्मचारियों को दिया अल्टीमेटम, कहा ऑफिस आओ वरना चली जाएगी नौकरी

दुबई से लोगों को निशाना बना रहे हैं साइबर अपराधी, महाराष्ट्र में शख्स से 66 लाख की ठगी
