Zomato सीईओ दीपिंदर गोयल ने बनाई LAT, जेट के लिए इंजन बनाने पर करेगी रिसर्च, जानें क्या है प्लान

दीपिंदर गोयल अब एक और बड़ा कदम उठा चुके हैं. दरअसल, उनकी नई कंपनी LAT Aerospace ने ऐलान किया है. इसके तहत स्वदेशी गैस टर्बाइन इंजन बनाना. दीपिंदर गोयल ने इस योजना की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट LinkedIn पर दी. उन्होंने कहा भारत ने पहले भी गैस टर्बाइन इंजन बनाने की कोशिश की है और हम काफी करीब हैं.

जोमैटे के फाउंडर दीपिंदर गोयल Image Credit:

Zomato CEO Deepinder Goyal: जोमैटो और ब्लिंकिट जैसे स्टार्टअप शुरू करने वाले दीपिंदर गोयल अब एक और बड़ा कदम उठा चुके हैं. दरअसल, उनकी नई कंपनी LAT Aerospace ने ऐलान किया है. इसके तहत स्वदेशी गैस टर्बाइन इंजन बनाना. यह वही तकनीक है जो लड़ाकू विमानों, ड्रोन और छोटे एयरक्राफ्ट को उड़ाने में काम आती है. अभी तक देश इस तकनीक को पूरी तरह से खुद नहीं बना पाया है. दीपिंदर गोयल ने इस योजना की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट LinkedIn पर दी. उन्होंने कहा भारत ने पहले भी गैस टर्बाइन इंजन बनाने की कोशिश की है और हम काफी करीब हैं. LAT में हम आखिरी लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं. इसलिए हम बेंगलुरु में एक प्रोपल्शन रिसर्च टीम बना रहे हैं, जो पूरी तरह से गैस टर्बाइन इंजन को शुरुआत से बनाने पर काम करेगी.

क्या कहा दीपिंदर गोयल ने?

लिंक्डइन पर एक पोस्ट में दीपिंदर गोयल ने लिखा, “भारत ने पहले भी गैस टर्बाइन इंजन बनाने की कोशिश की है और हम काफी करीब पहुंच गए है.

क्या है खासियत ?

दीपिंदर गोयल की कंपनी LAT Aerospace बेंगलुरु में एक खास इंजीनियरों की रिसर्च टीम बना रही है. यह टीम ऐसे गैस टर्बाइन इंजन बनाएगी, जो हल्के हों, कम ईंधन खपत करें. इसकी खास बात यह है कि यह इंजन पूरी तरह भारत में ही बनाया जा रहा है. गोयल ने बताया कि इस काम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसका तरीका बिल्कुल अलग होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम इंजीनियरों को पूरी छूट दे रहे हैं कि वे बेझिझक सोचें, नया बनाएं, उसे तोड़ें और फिर से बेहतर बनाएं.

बनाए जा रहे हैं ये खास लैब्स

इस मिशन के लिए एक हाईटेक रिसर्च सेंटर तैयार किया जा रहा है, जिसमें दहन (combustion) की लैब, टर्बोमशीनरी की लैब तथा थर्मल सिस्टम और मटेरियल से जुड़ी लैब्स होंगी. खास बात यह है कि यह पूरा माहौल इस तरह बनाया गया है कि इंजीनियर बिना किसी देरी के, बिना किसी सरकारी फाइलों या मंजूरी की रुकावट के, सीधे मशीन पर काम कर सकें.

इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया से ऐसे हट जाएगा लीक वीडियो, घबराएं नहीं बल्कि फॉलो करें ये स्टेप, आसान है तरीका