बांग्लादेश में कुछ बड़ा होने वाला है, सेना ने बुलाई इमरजेंसी बैठक; अब कौन करेगा यूनुस की मदद!
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस और सेना प्रमुख वकार-उज-जमान के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है, सेना प्रमुख जल्द से जल्द चुनाव कराने पर जोर दे रहे हैं. सेना प्रमुख का कहना है कि वे देश को सुरक्षित हाथों में देखना चाहते हैं और विदेशी हस्तक्षेप से चिंतित हैं. बांग्लादेश में अब आगे क्या हो सकता है?

Bangladesh: शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से और अब भारत के साथ रिश्तों में खटास के बीच बांग्लादेश में अंदरूनी समस्याओं की खबरें फिर से आने लगी हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस और सेना प्रमुख वकार-उज-जमान के बीच टकराव की खबरें हैं. इस बीच सेना प्रमुख ने एक अहम मीटिंग बुलाई है ताकि आगे की रणनीति तय की जा सके. सेना प्रमुख चाहते हैं कि यूनुस जल्द से जल्द चुनाव की घोषणा करें. उन्हें सबसे ज्यादा चिंता विदेशी दखल की है, क्योंकि जब से यूनुस ने अंतरिम सरकार का मोर्चा संभाला है तब से उन्हें विदेशी एजेंसियों का मोहरा माना जा रहा है.
सेना प्रमुख का यूनुस पर दबाव?
सेना प्रमुख चाहते हैं कि शेख हसीना और खालिदा जिया की पार्टियां एक साथ आएं और चुनाव लड़े. इसके अलावा सेना प्रमुख को यह भी रास नहीं आ रहा कि यूनुस कैदियों को कार्यकारी आदेश से रिहा कर रहे हैं.
सीएनएन न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की सेना जमान के हर फैसले के साथ खड़ी है.
वहीं हाल में यूनुस ने सेना प्रमुख की गैरहाजिरी में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर की नियुक्ति की है. इसके बाद सेना में फूट पड़ने की खबरें हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सेना प्रमुख ने यह भी साफ कर दिया है कि वे किसी भी सिविलियन ग्रुप के दबाव में नहीं आएंगे. उन्होंने पहले यूनुस की मदद करने की कोशिश की थी, लेकिन विदेशी हस्तक्षेप की वजह से अब वे जल्द चुनाव चाहते हैं. वे सभी पार्टियों से पीठ पीछे बात कर रहे हैं ताकि सब मिलकर चुनाव लड़ें.
सेना प्रमुख की चेतावनी
सेना प्रमुख जमान ने पहले कह चुके हैं कि, “मैं देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता पर खतरा देख रहा हूं. मेरा कोई और मकसद नहीं, बस देश को सुरक्षित हाथों में देखना चाहता हूं. मैंने पिछले 7-8 महीने में बहुत कुछ देखा है… मैं पहले ही चेतावनी दे रहा हूं ताकि बाद में कोई ये न कहे कि मैंने कुछ नहीं कहा.”
Latest Stories

अफगानिस्तान भी पाकिस्तान से लेगा सिंधु जैसा बदला, इस नदी पर बनाएगा डैम, दोनों तरफ से पिसेगा दुश्मन देश

आतंकिस्तान के जिहादी जनरल ने थपथपाई अपनी पीठ, भारत से पिटने का लिया इनाम, बना फील्ड मार्शल

इधर भारत-पाक लड़ते रह गए, उधर बांग्लादेश ने मारी बाजी, शुरू हुई Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस
